logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

विमान से तीर्थ यात्रा कर लौटे बुजुर्गों

भोजराज सिंह पंवार--- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आधुनिक युग के श्रवण कुमार- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत आगर मालवा जिले के 32 तीर्थयात्री विमान से शिरडी यात्रा कर देर शाम अगर पहुंचे। तीर्थयात्रियों ने आगर पहुंचने पर अपने अनुभव साझा कर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद दिया। बुजुर्गों ने कहा की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विमान से तीर्थ यात्रा करवाकर बता दिया कि वे आधुनिक युग के श्रवण कुमार है, कभी सोचा नहीं था कि हम हमारे जीवन में तीर्थ यात्रा कर सकेंगे, किंतु मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विमान से तीर्थ यात्रा करावाकर, यह संभव कर दिखाया । बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे जुग- जुग जिए, हमारा आशीर्वाद सदैव उनके साथ है। विमान से कम समय और बिना किसी परेशानी के शिर्डी की यात्रा कर लौटे बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी आत्मिक संतोष दिखा रही थी। बुजुर्गों ने कहा कि यात्रा सभी के लिए अद्वितीय, अविस्मरणीय एवं आनंदमयी रही। तीर्थ यात्रा कर लौटी आगर निवासी लीलाबाई ने कहा कि विमान से तीर्थ यात्रा बहुत आनंदमयी रही। हमारे श्रवण कुमार मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा चलाई गई, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से ही हमें विमान से तीर्थ यात्रा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री जी को खूब - खूब धन्यवाद।यात्रा में जगह-जगह हुए स्वागत से हम अभिभूत हैं, बुजुर्गों का ऐसा सम्मान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार में ही हो सका। तीर्थ यात्रा कर आनंदित एवं आत्मविभोर हो रहे घनश्याम जाधव ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की सराहना की। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमीन से जुड़े लोगों को हवाई सैर करवाकर दर्शन करवाए। उनका यह प्रयास बहुत ही सराहनीय, ऐसे मुख्यमंत्री बार- बार हो। नलखेड़ा की नारायणी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जुग-जुग जिए एवं यशस्वी हो जिन्होंने बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक के लिए योजना बनाकर उनकी खूब सेवा की है। विमान से तीर्थ यात्रा करवाने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के हमेशा आभारी रहेंगे। अन्य तीर्थ यात्रियों ने भी कहा कहा कि हमने तो आसमान में एरोप्लेन उड़ते देखा था कभी सपने में भी यह सोचा ही नहीं था कि हम विमान से यात्रा कर सकेंगे किंतु मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रयास एवं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में की गई अनूठी पहल से यह सब संभव हो सका। विमान से कम समय में और सम्पूर्ण सुख सुविधा के साथ तीर्थ यात्रा कर बहुत ही प्रसन्न है, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद।

Top