पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं सोमवार से लगाई गई। 17 महीने बाद ऑफलाइन पढ़ाई की शुरुआत हुई। जिले में 1414 प्राथमिक विद्यालय हैं। इनमें पहले दिन की उपस्थिति 31 फीसदी रही। उज्जैन ग्रामीण में सबसे ज्यादा और उज्जैन शहर में सबसे कम विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। सुबह मौसम खराब होने के बावजूद पालक बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे। भास्कर ने शहर के साथ जिले में संचालित प्राथमिक स्कूल के पहले दिन का हाल जाना। कम उपस्थिति पर प्राचार्यों ने पालक को फोन भी लगाए। जवाब मिला-बच्चे बीमार हैं इसलिए अभी नहीं भेज रहे। इसके अलावा पालक ने अब तक सहमति पत्र भी नहीं भेजे हैं।