logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

उज्जैन में जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक श्री जैन द्वारा हितग्राहियों को प्रमाण-

भोजराज सिंह पंवार-- उज्जैन 24 मई। बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रोजगार दिवस और मध्य प्रदेश एमएसएमई प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से हितलाभ वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम में 1300 से अधिक एमएसएमई को हितलाभ राशि अन्तरित की गई। इस दौरान आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उज्जैन एनआईसी कक्ष में विधायक श्री पारस जैन, श्री विवेक जोशी, श्री संजय अग्रवाल, श्री विशाल राजौरिया, श्री सचिन कासलीवाल, श्री आनन्द बांगड़, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, एलडीएम श्री संदीप अग्रवाल, उद्योग विभाग के अधिकारीगण और हितग्राही मौजूद थे। अतिथियों द्वारा एनआरएलएम और अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं के अन्तर्गत सांकेतिक रूप से कुछ हितग्राहियों और स्व-सहायता समूह को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उज्जैन के श्री आनन्द बांगड़ से वार्तालाप किया। श्री बांगड़ ने उन्हें बताया कि उनके द्वारा पेपर, प्लास्टिक और फूड प्रोसेसिंग के कारखाने संचालित किये जा रहे हैं। लगभग 40 वर्ष पहले उन्होंने पहली इकाई प्रारम्भ की थी। वर्तमान में उनके द्वारा साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री बांगड़ को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को समय-समय पर ट्रेनिंग भी दिलवाई जाये। इसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा उद्यम क्रान्ति योजना के अन्तर्गत हितलाभ वितरण किया गया।

Top