भोजराज सिंह पंवार-- ''हमारा शाजापुर-स्वच्छ शाजापुर'' अभियान के तहत आज प्रात: कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने नगर के वार्ड क्रमांक 19, 20, 21, 22, 23 एवं 24 का भ्रमण कर नागरिकों को स्वच्छता के लिये जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने सभी को स्वच्छता का संकल्प ''हमारा शाजापुर-स्वच्छ शाजापुर'' भी दिलाया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सीएमओ श्री महेन्द्र प्रताप सिंह किरार, सभापति, पार्षदगण, अधिकारी एवं कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे। कलेक्टर ने कंस चौराहा सोमवारिया बाजार क्षेत्र एवं छोटा चौक स्थित खाली भू-खण्ड में हो रही गंदगी को देखते हुये उन्होंने सफाई करवाने के निर्देश प्रभारी सीएमओ श्री किरार को दिये। साथ ही उन्होंने प्रभारी सीएमओ को गंदगी फैलाने वाले दुकानदारो एवं लोगो पर जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये। यहां उन्होंने दुकान संचालको, राहगीरो, वार्ड में निवासरत लोगो से चर्चा कर नगर में हो रही सफाई व्यवस्था एवं विकास कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने लोंगो को डस्टबीन रखने, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखकर कचरा संग्रहण वाहन में डालने एवं पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के लिये भी कहा। साथ ही उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित किया कि यदि वे अपनी दुकान के आस-पास गन्दगी रखते हैं और डस्टबीन नहीं रखते है ओर पालीथिन का प्रयोग करते है तो उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने नालियों, खाली पड़े भू-खण्डों की साफ-सफाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने गौशाला का निरीक्षण भी किया। सब्जी ठेला चालक श्री मुकेश चौहान को स्वच्छता दूत बनाया कलेक्टर श्री कन्याल ने भ्रमण के दौरान ठेले पर सब्जी विक्रय करने वाले वार्ड क्रमांक 21 लालपुरा खत्री मोहल्ला निवासी श्री मुकेश चौहान से सब्जी के व्यवसाय के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उसे लोगों को जागरूक करने के लिये स्वच्छता दूत बनाने के लिये नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने श्री मुकेश से कहा कि वह अन्य लोगों को भी स्वच्छता रखने के लिये प्रेरित करें। “डिलेवरी केस नाईट सेवा फ्री’’ देने वाले ऑटो चालक श्री दिलीप परमार को शाबाशी दी कलेक्टर श्री कन्याल ने वार्ड क्रमांक 21 में भ्रमण के दौरान ऑटो खड़ा देखा जिस पर लिखा था “डिलेवरी केस नाईट सेवा फ्री’’ इस पर पर कलेक्टर ने ऑटो चालक को बुलाया और उससे नाम पूछा जिस पर श्री दिलीप परमार ने बताया कि वह वार्ड क्रमांक 21 लालपुरा खत्री मोहल्ला में निवास करता है तथा नाईट के दौरान कोई भी डिलेवरी केस हो फ्री सेवा देता है। इस पर कलेक्टर एवं मौजूद जनप्रतिनिधियों ने उसके लिये तालियां बजाई और उसे बधाई देते हुये शाबाशी दी।