logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की 1309 एमएसएमई इकाईयों को 271 करोड़ रूपये का अनुदान

भोजराज सिंह पंवार--- प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में उमरिया जिले में आयोजित हुए 'राज्य स्तरीय रोजगार दिवस' एवं 'लाड़ली बहना सम्मेलन में प्रदेश की 1309 एमएसएमई इकाईयों को 271 करोड़ रूपये का अनुदान सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित हुआ। इसमें शाजापुर जिले की 09 इकाईयां भी शामिल है, जिन्हें एक करोड़ 57 लाख रूपये का अनुदान प्राप्त हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। यहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार की मंशा है कि लोगों के जीवन में बदलाव आए, इसके लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। सरकार का प्रयास है कि लोक कल्याणकारी योजनाओं का फायदा पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को मिले। सरकार द्वारा इसके लिए समय-समय पर शिविरों एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कन्याल ने कहा कि शाजापुर में औद्योगिक विकास की प्रबल संभावना को देखते हुए मक्सी औद्योगिक क्षेत्र में अपग्रेडेशन का कार्य शुरू हो गया है, जिसे मक्सी पार्ट-2 नाम दिया गया है। इसी तरह शाजापुर नगर के पास भैरोडूंगरी क्षेत्र में भी लगभग 100 एकड़ भूमि में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमी इकाईयां स्थापित करने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि लोग बैंकों से ऋण लेकर स्वयं का उद्योग या उपक्रम स्थापित करें और अन्य लोगों को रोजगार दें और प्रगति करें। इस अवसर पर स्वसहायता समूह की महिला श्रीमती ममता बुंदेला एवं श्रीमती नेहा, श्रीमती संगीता सौराष्ट्रीय, श्रीमती निर्मला सौराष्ट्रीय, शिवानी राजपूत, श्रीमती यास्मीन खान मिर्जा आदि महिलाओं ने अपनी विकास की कहानी बताई। साथ ही ऋण लेकर व्यवसाय करने वाले देवेन्द्र उपाध्याय, बनेसिंह पुर्बिया, दीपक मालवीय ने भी व्यवसाय में हो रहे आर्थिक लाभ से अवगत कराया। इस मौके पर प्रभारी महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती मेघा सुमन ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। एनआरएलएम प्रबंधक श्रीमती प्रतिभा जैन ने बताया कि जिले में 5100 समूह गठित है, जिनसे 51000 महिलाएं जुड़ी हुई है, इनमें से 20 हजार महिलाएं लखपति भी बन गई है। इस अवसर पर सिंगल क्लिक के माध्यम से शाजापुर के एमएसएमई उद्यमी मेसर्स पवन श्री फूड इंटरनेशनल प्रा.लि. को 61 लाख 79 हजार 638 रूपये, मेसर्स गोटी ब्रिक्स को 5 लाख 70 हजार 756 रूपये, मेसर्स पॉलिवाल एण्ड सन्स को 15 लाख 74 हजार 775 रूपये, मंगलम अल्ट्राटेक को 8 लाख 67 हजार 513 रूपये, मॉ अम्बे स्टोन सेन्ड को 18 लाख 81 हजार 914 रूपये, वन्स माईनिंग को 11 लाख 35 हजार 470 रूपये, विश्वात्मा ओमगुरूदेव इंजीनियरिग्स को 10 लाख 91 हजार 994 रूपये, बालाजी इंजीनियरिंग को 13 लाख 51 हजार 409 रूपये तथा मेसर्स अन्नपूर्णा हेल्थकेयर को 11 लाख 16 हजार 70 रूपये इस प्रकार कुल 1 करोड़ 57 लाख 69 हजार 539 रूपये का अनुदान प्राप्त हुआ। इस मौके पर विभिन्न विभागों की योजनाओं से हितलाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को भी ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।

Top