logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

आगर जिले के 32 तीर्थयात्री शिर्डी के लिये विमान से हुए रवाना

भोजराज सिंह पंवार-- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में मंगलवार को इंदौर एयरपोर्ट से आगर-मालवा जिले के 32 तीर्थयात्री दोपहर 12.25 बजे रवाना हुए। इंदौर से शिर्डी हवाई जहाज द्वारा जाने वाले यात्रियों को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियों कान्फ्रेंस से संबोधित कर शुभकामनाएँ दी। यह यात्रा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप करायी जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संकल्प लिया था कि बुजुर्गों को अब रेल के साथ हवाई जहाज से भी तीर्थों की यात्रा करायी जायेगी। हवाई जहाज से शिर्डी जाने वाले यात्रियों में 65 वर्ष से लेकर 76 वर्ष आयु तक के बुजुर्ग यात्री शामिल हैं। आगर मालवा जिले के जिन यात्रियों को यह यात्रा करायी जा रही है उनमें आगर के किशनलाल, शंकरलाल, रामप्रसाद, संतोष पटेल, जगदीश प्रसाद, लीलाबाई सागर, राधेश्याम चौहान, किशनलाल गवली, पारसचंद, नानूराम रैकवार, मोहनलाल, नेमीचंद जैन, बड़ौद के कैलाशचंद्र राठौर, जगदीश शर्मा, हीरालाल लोवंशी, सुसनेर के राधेश्याम, रामचन्द्र गुर्जर, शांतीबाई कुशवाह, मोहनलाल राठौर, कैलाश राठौर, रोड़मल शर्मा, नारायण मालवीय, मोहनलाल पाटीदार, बालचन्द्र ढोली तथा नलखेड़ा के घनश्याम जादव, रामचन्द्र गवली, गंगाबाई सेन, नारायणी शर्मा, हरिनारायण पाटीदार, रोड़मल पाटीदार, सीताराम पाटीदार तथा रामचन्द्र पाटीदार शामिल हैं। इन यात्रियों के साथ में अनुरक्षक के रूप में डिप्टी कलेक्टर आगर मालवा श्री सर्वेश यादव भी गए है। इन यात्रियों के शिर्डी में भ्रमण, रहने, खाने आदि की व्यवस्था भी पूरी तरह निःशुल्क की जायेगी। उल्लेखनीय है कि अभी तक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना में यात्रियों को रेल से तीर्थों के दर्शन कराये जाते थे। अब यह पहली बार हो रहा है जब बुजुर्ग यात्री हवाई जहाज से तीर्थों की यात्रा करेंगे। यात्री बस को हरीझंडी दिखाकर इंदौर एयरपोर्ट के लिए किया रवाना इंदौर एयरपोर्ट से नियमित विमानसेवा से शिर्डी की यात्रा पर गए जिले के 32 तीर्थयात्रियों का जिला मुख्यालय पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पुष्प-माला पहनाकर सम्मान किया तथा शुभकामनाएँ दी। इसके पश्चात् इंदौर एयरपोर्ट के लिए यात्री बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव ने सभी तीर्थयात्रियों को एक-दूसरे के साथ रहने एवं बिना बताएं कहीं नहीं जाने की समझाईश दी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीलेश पटेल, सांसद प्रतिनिधि श्री भैरू सिंह चौहान, श्री ओम मालवीय, श्री मनीष सोलंकी, श्री जगदीश गवली, एसडीएम सत्येन्द्र बैरवे, प्रभारी पीओ डूडा श्री पवन कुमार फूलफकीर, तहसीलदार श्री कुशवाहा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Top