भोजराज सिंह पंवार प्रदेश की मूल गौवंशीय नस्ल एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों हेतु पुरस्कार योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर विजेता पशुपालकों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किए जाने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन 28 मई 2023 प्रातः 10:00 बजे जिला बड़वानी में होगा। विजेता पशुपालक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश की मूल गोवंशीय नस्ल की गायों की प्रतियोगिता में शाजापुर के पशु पालक श्री आशीष शर्मा की मालवी नस्ल की गाय को प्रतिदिन औसत दुग्ध उत्पादन 14.760 लीटर के लिए चयन हुआ है। इसी तरह द्वितीय पुरस्कार के लिए उज्जैन के ग्राम बांदरबेला बड़नगर के पशु पालक श्री घनश्याम प्रजापत की मालवी नस्ल की गाय प्रतिदिन दुध उत्पादन 12.882 लीटर प्रतिदिन तथा तृतीय पुरस्कार के लिए धार जिले के पटलावाद धरमपुरी के पशु पालक श्री दीपक वर्मा की निमाड़ी नस्ल की गाय 11.96 लीटर प्रतिदिन दुध उत्पादन के लिए चयन हुआ है। भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के लिए छतरपुर के पशुपालक श्री राजमणी यादव की गिर नस्ल की गाय प्रतिदिन 25.21 लीटर प्रतिदिन , द्वितीय पुरस्कार के लिए नीमच, ग्वालटोली की पशुपालक श्रीमती नीलू मुरारी दीवान गिर नस्ल की गाय प्रतिदिन 22.45 लीटर प्रतिदिन दुध उत्पादन तथा तृतीय पुरस्कार सिंगरौली कथुरा बैढ़न के पशुपालक श्री रविन्द्र कुमार पांडे की साहीवाल नस्ल की गाय प्रतिदिन 20.99 लीटर दुध उत्पादन के लिए चयन हुआ है। चयनित पशुपालकों को प्रथम प्रथम पुरस्कार के रूप में 2 लाख रुपये , द्वितीय पुरस्कार के रूप में एक लाख तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये दिये जायेंगे।