logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

सी.एम. हेल्पलाईन एवं मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में शाजापुर जिला प्रथम

भोजराज सिंह पंवार आज सम्पन्न हुई समाधान ऑनलाईन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 शिकायतकर्ताओं से चर्चा कर उनकी शिकायतों के निराकरण की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने भोपाल, मंडला, उज्जैन, सिंगरोली, धार, सागर, सतना, छतरपुर, नर्मदापुरम एवं टीकमगढ़ के शिकायतकर्ताओं से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने शिकायतों के निराकरण में विलंब करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये। सी.एम. हेल्पलाईन में प्रदेश स्तर से जारी होने वाली रैंकिग में द्वितीय समूह में शाजापुर जिले के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर को बधाई दी। इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण की जिलेवार समीक्षा कर सभी कलेक्टर्स को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण की प्रदेश स्तर से जारी होने वाली रैंकिग में शाजापुर जिले के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुनः मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर को बधाई दी। समाधान एवं मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान ऑनलाईन समीक्षा बैठक में शाजापुर में एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, सीईओ जिला पंचायत श्री संतोष टैगोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया, ई गवर्नेश मैनेजर श्री बिरम सिंह सोंधिया, लोक सेवा प्रबंधक श्री आशय श्रीवास्तव एवं श्रमपदाधिकारी श्री आरजी रजक भी उपस्थित थे।

Top