भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र देवीधाम सलकनपुर में 29 मई से 31 मई तक तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सलकनपुर में अनेक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। देवीलोक महोत्सव में 31 मई को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे और देवीलोक की आधारशिला रखेंगे। समारोह में एक लाख से अधिक नागरिक शामिल होंगे। देवी लोक महोत्सव को भव्य स्वरूप प्रदान करने तथा देवी लोक महोत्सव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए सांसद श्री रमाकांत भार्गव, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री मयंक अवस्थी ने सलकनपुर में देवी लोक महोत्सव के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने देवी लोक महोत्सव के लिए चल रही तैयारियों को देखा और सभी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करें। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल पर नागरिकों की बैठक व्यवस्था, आगमन, निर्गम, बैरिकेटिंग, पेयजल, विद्युत, शौचालय सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पहले सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसपी श्री अवस्थी ने देवी लोक महोत्सव के दौरान यातायात, पार्किंग एवं अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, एएसपी श्री गीतेश गर्ग, एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल, एसडीओपी श्री शशांक गुर्जर, नायब तहसीलदार श्री जयपाल उइके सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।