बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन लगातार 36 घण्टे किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ हंसा बारिया के मार्गदर्शन में डॉ.प्रिया वर्मा ,डॉ.सीमा आर्य,डॉ.रागिनी शिवहरे,डॉ.घनश्याम डावर ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें आवश्यक औषधियों का वितरण किया। स्वास्थ्य शिविर में सीएचओ डॉ.शाहिद शेख,भूमिका पटेल ने मरीजों को आयुष क्योर ऐप का डाऊनलोड कराया और ऐप का उपयोग करना सिखाया। इस अवसर पर आयुष आहार का प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें मुख्य भूमिका सुश्री सीमा बर्वे, सुश्री हेमलता वर्मा,सुश्री सुनीता शर्मा,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने निभाई। देवारण्य योजना के तहत् तुलसी के बीजों के वितरण एवं जानकारी उषा जोहरिया, सुनीता मीना, ज्योती अल्फ्रेड, कैलाश डावर द्वारा दी गई । संचारी असंचारी रोगों के बारे में जनसामान्य को विस्तृत जानकारी डॉ.रीना प्रजापत, डॉ.स्वाति गुप्ता, डॉ.रीना पाटीदार द्वारा दी गई । घर में उपलब्ध औषधीय पौधों, मसाले के उपयोग की जानकारी श्री चंद्रशेखर बंसल,श्री दिनेश बंसल,श्री नितिन बोरासी, लता गलांडे द्वारा दी गई । निःशुल्क औषधि का वितरण श्री कांजीलाल दामके,श्री सुनील कलमे,श्री राकेश हारोड़, श्री मुकेश नागर, सुश्री उषा जोहरिया, सुश्री उषा नागोर, सुश्री चंदा साधो द्वारा किया गया। शिविर का आयोजन नोडल अधिकारी डॉ.सोनम तिवारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।