बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,,, मालवा और निमाड़ में औद्योगिक उच्चदाब बिजली मांग में चौदह प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर समीक्षा उपरांत यह तथ्य सामने आया कि जनवरी और फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा मांग रही, इसी के अनुपात में गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की गई। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उच्चदाब प्रकोष्ठ के अधीक्षण यंत्री श्री संजय मालवीय ने बताया कि उच्चदाब एवं अति उच्चदाब वर्ग के इन उपभोक्ताओं की संख्या अब बढ़कर 4210 हो गई है। श्री मालवीय ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देशानुसार दैनिक समीक्षा की जाती है, हर उपभोक्ता की मदद की जाती है, फीडबैक भी लिया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष में इस वर्ग के उपभोक्ताओं को कुल 689 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है। यह गत वर्ष समान अवधि में 600 करोड़ यूनिट था। वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान सबसे ज्यादा जनवरी में 65 करोड़ और फरवरी में 67 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि शासन एवं बिजली नियामक आयोग के आदेशानुसार औद्योगिक, उच्चदाब उपभोक्ताओं को प्रति बिल पर नियमानुसार छूट भी प्रदान की जा रही है।