logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

कलेक्टर पहुँचे ग्रामीण क्षेत्रों में - योजनाओं का लिया जायजा

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,, कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने ग्राम पंचायत बिसनखेड़ी में निकट भविष्य में आने वाले प्रोजेक्ट की चिन्हांकित भूमि का अवलोकन किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत बरखेड़ानाथू में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुगलिया छाप में पंचायत भवन में लाडली बहना योजना शिविरों में आवेदन जमा करने की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मुगालिया छाप की लाड़ली बहनों ने कलेक्टर का तिलक लगाकर स्वागत किया। कलेक्टर श्री सिंह ने लाडली बहना योजना की प्रगति देखी और कहा कि मुगालिया छाप पंचायत के साथ भोपाल में कोई भी पात्र बहना इस योजना से वंचित न रह जाए एवं महिलाओं को केन्द्र पर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि भोपाल जिले में अभी तक एक लाख 85 हजार से अधिक लाडली बहना योजना के पंजीयन किए जा चुके हैं और शीघ्र अतिशीध्र इस काम को पूरा किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत मुगालिया छाप में टैक्स सखी कलेक्शन की प्रगति की जानकारी ली एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस बार भी स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण में भोपाल को प्रथम स्थान पर काबिज रहना है। उन्होंने कहा कि लगातार प्रयास जारी रखे। महिलाओं द्वारा संचालित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, नल जल योजना एवं अन्य योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी अति महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही उन्होंने फिकल स्लेज ट्रीटमेंट प्लांट, भौंरी में एनआईए को भूमि आवंटन एवं एनएफएसयू भूमि आवंटन एवं अरवलिया में एसपी आफिस देहात को आवंटित स्थानों का अवलोकन किया।

Top