logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

जिला स्तरीय सूखा राहत प्रकोष्ठ स्थापित किया गया

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,, राहत प्रकोष्ठ (कंट्रोल रूम) स्थापित किया गया है। उपरोक्त सूखा राहत प्रकोष्ठ के लिये अधीनस्थ उपखण्डों में अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड उज्जैन में सहायक यंत्री श्री अमित सिंह उपयंत्री श्री वायएम श्रीवास्तव उपयंत्री श्री आरएस जाटवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड तराना में सहायक यंत्री श्री सीताराम जांगड़े , उपयंत्री श्री आशीष जाट श्री आरके बघेललोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड खाचरौद में सहायक यंत्री श्री सुधांशु जैन, उपयंत्री कु.गरिमा भटनागर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड बड़नगर में सहायक यंत्री श्री अमित सिंह) और उपयंत्री श्री ऋषि जैनकी ड्यूटी लगाई गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड उज्जैन के दूरभाष क्रमांक 0734-2551567 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण हेतु विभिन्न कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सूखा राहत प्रकोष्ठ प्रभारी श्री राजू सूर्यवंशी खण्ड उज्जैन रहेंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड उज्जैन के लैंडलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण हेतु प्रात: 8 से दोपहर 2 बजे तक श्री छगनलाल , दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक श्री सत्यनारायण नागूजीऔर दोपहर 12 से रात्रि 8 बजे तक श्री संतोष नागवंशीकी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त शासकीय अवकाशों में 14 अप्रैल, 13 मई और 4 जून को श्री अजबसिंह राठौर), 15 अप्रैल, 5 मई और 28 मई को श्री महेन्द्र सिंह गौड़ (9752760165), 16 अप्रैल, 7 मई, 3 जून और 29 जून को श्री निवृत्ति चंद्रभान रणित, 22 अप्रैल, 13 मई और 10 जून को श्री दिनेश शर्मा, 23 अप्रैल, 14 मई और 11 जून को श्री कुणाल कारले, 30 अप्रैल, 20 मई और 17 जून को श्री फहद नागौरी, 29 अप्रैल, 21 मई और 18 जून को श्री निशिकांत राठौर 22 मई और 24 जून को श्री सूरत सेन) तथा 27 मई और 25 जून को श्री भूषण गर्गे की ड्यूटी लगाई गई है।

Top