logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

कलेक्टर श्री आर्य की उपस्थिति में हुई विभिन्न योजनाओें की समीक्षा

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,, प्रधानमंत्री आवास योजना (बी.एल.सी. एवं ए.एच.पी. घटक) की समीक्षा प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान जिले के समस्त नगरीय निकायों को 21 अप्रैल 2023 के पूर्व अटैचमेंट, यूनिक टैगिंग एवं ऐसे हितग्राही जिन्हे आवास निर्माण हेतु प्रथम किस्त की राशि जारी की जा चुकी है परन्तु संबंधित द्वारा आवास निर्माण कार्य आरंभ नहीं किये गये है को नोटिस जारी कर 15 दिवस में निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गये। उसके पश्चात भी निर्माण कार्य प्रारंभ न करने पर राशि वसूली की कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिये गये है। नगरीय निकायों में पेयजल व्यवस्था ग्रीष्मकाल में पेयजल व्यवस्था हेतु समस्त निकायों को निर्देश दिये गये है कि जिस वार्ड में पानी की समस्या हो वहां पर पानी सप्लाई हेतु पानी को एकत्रित किये जाने हेतु टंकी की व्यवस्था की जावे। नगरीय निकायों में अनाधिकृत कालोनियों की समीक्षा नगरीय निकायों में अनाधिकृत कालोनियां की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि ऐसी अनाधिकृत कालोनियों जो 31 दिसबंर 2016 के पश्चात की है। चिन्हांकन कर कालोनाईजर के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराये जाने के संबंध में आवश्यपक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। सी. एम. हेल्पलाईन के अन्तर्गत लंबित शिकायत सी.एम.हेल्पलाईन पोर्टल अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों एवं 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही प्रतिमाह होने वाली मासिक ग्रेडिंग में प्रत्येक निकाय को ’’।’’ ग्रेड प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये है। राजस्व वसूली की समीक्षा नगरीय निकायों में राजस्व वसूली हेतु निकाय स्तर पर सर्वे का कार्य संपन्न कराया जाकर ऐसे संपत्तिकरदाताओं को चिन्हांकित कर वसूली की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है ताकि निकाय के राजस्व में वृद्धि हो सके। दीनदयाल अंत्योदय योजना के विभिन्न घटकों की समीक्षा दीनदयालय अंत्योदय योजना के विभिन्न घटकों की विगत वर्ष की प्रगति संतोषजनक रहने एवं आगामी वर्ष में योजना में प्रारंभ से ही कार्य किये जाने के निर्देश दिये गये है ताकि योजना के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले लक्ष्यों को समय के पूर्व ही प्राप्त किया जा सके। लाडली बहना योजना की समीक्षा लाड़ली बहना योजना की प्रगति नगरीय निकायों में संतोषजनक होने एवं योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हेतु 07 दिवस में पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पीएम स्वनिधि योजना- प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण पीएम स्वनिधि योजना के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री आर्य ने प्रथम चरण में अधिक से अधिक पंजीकृत हितग्राहियों को लाभांवित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ताकि द्वितीय एवं तृतीय चरण के लक्ष्यों की प्राप्ति शासन अनुरूप प्राप्त की जा सके।

Top