बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,, जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से सभी पात्र बहनों को जोड़ने के लिये दिन में ही नहीं देर शाम व रात्रिकाल के दौरान भी जन जागरण कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार की देर शाम उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह की मौजूदगी में शहर के वार्ड-66 के अंतर्गत लाड़ली बहना योजना के पंजीयन के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माताओं व बहनों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिये सरकार ने यह योजना शुरू की है। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कहा कि हमारी माताओं व बहनों को अब छोटी-मोटी जरूरतों के लिये किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं रहेगी। सरकार सभी पात्र महिलाओं के खाते में हर माह एक हजार रूपए की राशि पहुँचायेगी। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से आह्वान किया कि वे हर पात्र महिला का इस योजना के तहत पंजीयन कराने में सहभागी बनें। यह सभी का नैतिक दायित्व भी है। वार्ड-66 में लाड़ली बहना योजना के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन पार्षद श्रीमती उषा गिर्राज सिंह गुर्जर की पहल पर किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधिगणों समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय माताओं – बहनों में हिस्सा लिया।