logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

20 अप्रैल तक लाड़ली बहना योजना के पंजीयन के लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,, 20 अप्रैल तक लाड़ली बहना योजना के लिये निर्धारित किये गये लक्ष्य अनुरूप पंजीयन हो जाना चाहिये। जिले में 10 अप्रैल की स्थिति में लक्ष्य का 57 प्रतिशत पंजीयन हो चुका है। जिले में अब तक दो लाख 22 हजार 171 महिलाओं के आवेदन भरवाये जा चुके हैं। टीएल बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के समय-सीमा के पत्रों के निराकरण की समीक्षा भी की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, एडीएम श्री अनुकूल जैन, जिले के सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने पंचक्रोशी यात्रा जो 15 अप्रैल से प्रारम्भ हो रही है, की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं तथा कहा है कि वे शीघ्र ही तैयारियों का निरीक्षण करने जायेंगे। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में किसान कल्याण विभाग की पेंडिंग शिकायतों पर असंतोष व्यकत करते हुए उप संचालक को निर्देश दिये कि एक-एक शिकायत की मॉनीटरिंग की जाये एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को शिकायत को संतुष्टि के साथ बन्द करवाने के लिये सम्बन्धित कृषक से सम्पर्क करने के लिये कहा जाये। बैठक में जानकारी दी गई कि सेटेलाइट खसरा सत्यापन का कार्य उज्जैन जिले में लगभग पूर्णता की ओर है। कलेक्टर ने पेंडिंग 1268 खसरा का कार्य आगामी दो दिवस में करने के लिये कहा है।

Top