logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

प्रत्येक अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन करें – जिला प्रभारी मंत्री श्री यादव

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के शाजापुर जिले के शुजालपुर में 12 अप्रैल 2023 को आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज जिला प्रभारी एवं प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव तथा स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्‍य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने शुजालपुर में अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, श्री पंकज जोशी, श्री अशोक नायक, श्री क्षितिज भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बबीता परमार, श्री दिनेश शर्मा, श्री संतोष बराड़ा, श्री विजय सिंह बैस, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत सहित प्रशासनिक एवं विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। जिला प्रभारी मंत्री श्री यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी दी गई जवाबदारी का ठीक से निर्वहन करें। लाड़ली बहनाओं को लाने एवं वापस पहुंचाने की व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण करें। कोई भी व्यक्ति परेशान नहीं हो और जरूरतमंदों को लाभांवित करें। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक लोग मुख्यमंत्री को सुनने के लिए आएं। समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था दुरूस्त रहे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल समस्या के निवारण के लिए ठोस कार्य करें। स्वास्थ्य विभाग कोरोना की संभावना को देखते हुए एलर्ट रहे। संभावित मरीजों के टेस्ट करवाएं। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने आबकारी अधिकारी से कहा कि सार्वजनिक स्थल पर शराब के सेवन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें। सभी आहते बंद कराएं। साथ ही जहरीली शराब की रोकथाम एवं नशामुक्ति की दिशा में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कार्यवाही करें। राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखने एवं सुनने के लिए जिले के सभी लोगों को आमंत्रित करें। शुजालपुर क्षेत्र में भी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक घरों में जाकर लोगों को पीले चांवल देकर आमंत्रित करेंगे। समारोह के दौरान किसी तरह का विघ्न न हो, इसके लिए प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों की तत्कालीन समस्याएं जैसे कि बिजली एवं पानी का समय रहते निराकरण करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का ध्यान रखें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कन्याल ने बताया कि समारोह के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गये हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे कार्यक्रम को उत्साह एवं उल्लास के साथ संपन्न कराएं। कार्यक्रम का केन्द्र बिन्दु मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना – 2023 है। कलेक्टर ने अवगत कराया कि समारोह के दौरान बैंकों के 100 से अधिक काउंटर लगाए जायेंगे। इन काउंटर्स पर महिलाओं के बैंक खाते को ई-केवायसी एवं डीबीटी इनेबल्ड बनाया जायेगा। इसी तरह समारोह के दौरान विकास कार्यों को लेकर विभागीय प्रदर्शनी लगायी जायेगी। साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काउंटर भी बनाए जायेंगे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से भी कहा कि दायित्वों के निर्वहन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। किसी भी समस्या या दिक्कत आने पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर से मोबाईल पर चर्चा करें। इसके पूर्व जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर ने सभी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया।

Top