logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने भूमि पूजन किया

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,,,,, इस आशय के उद्गार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने इन्दौर रोड स्थित ग्राम नवाखेड़ा में आदर्श ग्राम पंचायत मद से 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले डॉ.अंबेडकर मांगलिक भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किये। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ग्रामीणों के उत्थान के लिये प्रत्येक क्षेत्र में विकास के कार्य कर रही है। समय के साथ विकास के कार्य तेज गति से किये जा रहे हैं। ग्रामों में चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन जिले में महिलाओं के स्वावलम्बन और उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के स्तर में सतत सुधार को बनाए रखने, महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बनाने और परिवार स्तर पर निर्णय लिए जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करने के लिये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू कर उसका जिले में तेज गति से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना में बहनों का पंजीयन गांव-गांव किया जा रहा है। किसी बहन का नाम पंजीयन नहीं हुआ है वह अनिवार्य रूप से पंजीयन करा लें। सरकार बहनों को उक्त योजना में प्रतिमाह एक हजार रुपये सीधे उनके खाते में डाले जायेंगे। जिस तरह किसान सम्मान निधि में भारत सरकार किसानों के खातों में प्रतिवर्ष छह हजार रुपये और राज्य सरकार चार हजार रुपये इस प्रकार कुल 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष किसानों के खाते में अन्तरित कर रही है, इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की गई है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उपस्थित किसानों से आग्रह किया कि वे हर हालत में अपनी कृषि भूमि को बेचे नहीं। अपनी पीढ़ी के लिये कृषि भूमि को बचाकर रखें। उज्जैन शहर में निरन्तर विकास के कार्य हो रहे हैं। वहीं उज्जैन दक्षिण क्षेत्र के ग्रामों में भी तेज गति से विकास के कार्य ग्रामीणों की मांग पर किये जा रहे हैं। उज्जैन में श्री महाकाल लोक के बन जाने से उज्जैन में श्रद्धालुओं की संख्या में तेज गति से वृद्धि हुई है। इससे कई लोगों को रोजगार मिल रहा है। जल्द ही महाकाल मन्दिर के आसपास सेकंड फेज का निर्माण पूर्ण होने पर और श्रद्धालु उज्जैन आयेंगे। उज्जैन के साथ-साथ उज्जैन के आसपास भी व्यापारियों का व्यापार करने के लिये आ रहे हैं। इससे क्षेत्रवासियों को रोजगार मिलेगा। ग्राम नवाखेड़ा में श्री शैलेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत भाषण देते हुए पेयजल हेतु टेंकर एवं ग्राम के शमशान तक जाने के लिये रोड निर्माण कार्य की मांग की। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने दोनों मांगों को स्वीकार कर कहा कि शीघ्र ही पेयजल हेतु पानी का टेंकर उपलब्ध कराया जायेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ग्राम नवाखेड़ा के बाद ग्राम जमालपुरा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में नये दौर में बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। डॉ.यादव ने कहा कि निनौरा के पास ही फैक्टरी का निर्माण तेज गति से हो रहा है। इसके बनने के बाद आसपास के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। सड़कों के निर्माण होने से दूसरे विकास के काम तेज गति से होने लगते हैं। घरों की कठिनाईयों में सरकार अपना हाथ बटाये, यही सरकार की मंशा है। समय अनुकूल है। अनुकूल समय में राज्य सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वृद्धजनों को नि:शुल्क रेल के द्वारा धार्मिक यात्रा कराई जा रही है। इससे और आगे बढ़कर मुख्यमंत्री की घोषणा पर वृद्धजनों को हवाई यात्रा के माध्यम से धार्मिक यात्रा नि:शुल्क कराई जायेगी। इस अवसर पर पूर्व सरपंच श्री रामचंद्र काका ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि ग्राम जमालपुरा की खान नदी पर बने पुल से ही समझ में आ जाता है कि गांवों में विकास के काम तेज गति से हो रहे हैं। उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उज्जैन विकास खण्ड के समस्त गांवों में तेज गति से विकास के कार्य उच्च शिक्षा डॉ.मोहन यादव एवं सरकार के द्वारा किये जा रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री ने जमालपुरा के बाद ग्राम निनौरा, रामवासा, आलमपुर उड़ाना एवं पंथपिपलई के कार्यक्रमों में भाग लिया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने नई कचरा गाड़ी का लोकार्पण किया मतानाखुर्द में 5 लाख रु. की लागत से नाला निर्माण कार्य होगा 12 लाख 50 हजार रु. की लागत से पंचायत भवन का निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने ग्राम नया निनौरा में नई कचरा गाड़ी ग्राम पंचायत को सौंपकर उसका लोकार्पण किया। इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने ग्राम रामवासा में नये पंचायत भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। पंचायत भवन के निर्माण कार्य की लागत 12 लाख 50 हजार रुपये होगी। इसी तरह उन्होंने रामवासा के समीप मतानाखुर्द में पांच लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने ग्राम आलमपुर उड़ाना एवं पंथपिपलई के कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, जनपद सदस्य श्री दीपक चौधरी, श्री रवि वर्मा, श्री रामसिंह तोमर, श्री वीरेंद्र आंजना, पूर्व सरपंच जमालपुरा श्री रामचंद्र काका, श्री निर्भयसिंह आंजना, उज्जैन जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती हेमलता शर्मा, एपीओ श्री हरिदास अहिरवार, बीपीओ श्री प्रेमचंद सिरोंजिया, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।

Top