बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,, भ्रमण के दौरान उनके द्वारा प्राप्त खामियों को तत्काल सुधार करने के लिए सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के पंचायत समन्वयक अधिकारी, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देशित किया गया। ग्राम लाहोरी में प्लास्टिक कचरा संग्रहण के लिए निर्मित बॉटलनुमा संग्रहण केन्द्र की प्रशंसा करते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री टैगोर द्वारा ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन के घटकों की पूर्ति एवं साफ-सफाई के सम्बन्ध में जागरूकता के लिए शालाओं के बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही ग्राम बोलाई में निर्माणाधीन कचरा संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण कर तकनीकी स्वरूप के सम्बन्ध में मार्गदर्शन भी दिया गया। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा किये जा रहे ई-के.वाय.सी. पंजीयन एवं डीबीटी को सुचारू रूप से समय-सीमा में पूर्ण किये जाने के लिए बैंकों के ब्लॉक समन्वयक एवं अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया मुख्य कार्यपायन अधिकारी एवं शाजापुर, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन, सहा. परियोजना अधिकारी, प्रधानमंत्री आवास भी उपस्थित थे।