logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

सीहोर जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,, आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने पेयजल परिक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जिले के विकासखण्ड सीहोर, इछावर एवं आष्टा (तहसील- सीहोर, श्यामपुर, आष्टा, जावर एवं इछावर) को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। उन्होंने इन क्षेत्रों के समस्त जल स्त्रोतों, बांध, नदी, नहर, जलधारा, झरना, झील, जलाश्य, नाला, बंधान, नलकूप, कुआ से किसी भी साधन से घरेलू प्रयोजन व निस्तार को छोड़कर सिचाईं या औद्योगिक, व्यवसायिक अथवा किसी अन्य प्रयोजन के लिये (पूर्व से अनुमति प्राप्त को छोड़कर) जल उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाया है। कलेक्टर श्री सिंह ने हैण्डपम्पों, नलकूपों में निरंतर भू-जल गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए विकासखण्ड सीहोर , इछावर एवं आष्टा (तहसील- सीहोर, श्यामपुर, आष्टा, जावर एवं इछावर) में आशासकीय व निजी नलकूप खनन करने पर प्रतिबंध लगाया है। सीहोर जिले की इन सीमा क्षेत्रों में नलकूप, बोरिंग मशीने संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी की अनुमति के बिना खनन के लिए प्रवेश नही करेंगी। साथ ही प्रत्येक राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीने जो अवैध रूप से जिले प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश तथा नलकूप खनन, बोरिंग का प्रयास करेंगी, उन मशीनों को जप्त कर पुलिस एफआईआर दर्ज कराने का अधिकार होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर 31 जुलाई 2023 तक प्रभावशील रहेगा।

Top