बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,,,,, जिला प्रशासन शाजापुर द्वारा शहीद दिवस के उपलक्ष्य में 21 मार्च 2023 को जिले में 22 स्थानों पर विशाल रक्तदान शिविरों (Blood Donation) का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने रक्तदान शिविरों पर रक्तसंग्रहणकर्ता टीम के साथ समन्वय एवं टीम के शिविर स्थल पर समय पर पहुंचने तथा चिकित्सा संबंधी अन्य आवश्यक कार्यवाही के लिए शिविरवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है। रक्तदान का समय प्रात: 9.00 से शाम 5.00 बजे तक निर्धारित किया गया है। शाजापुर अनुविभाग के शिविर स्थल जिला चिकित्सालय परिसर शाजापुर के लिए जिला चिकित्सालय के रक्तकोष अधिकारी डॉ. एस.डी. जायसवाल, बीकेएसएन महाविद्यालय के लिए डॉ. आर.के.एस. राठौर, अंबेडकर भवन शाजापुर के लिए वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया, दुपाड़ा बस स्टेंड के लिए डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर राज्य आनंद संस्थान श्री शिरीष सुमन शर्मा व ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद मो.बड़ोदिया श्री बद्रीप्रसाद चौहान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरछा के लिए जिला आबकारी अधिकारी सुश्री मंदाकिनी दीक्षित व श्रम पदाधिकारी श्री आरसी रजक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मक्सी के लिए सीएमओ श्री अशफाक खान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मो. बड़ोदिया के लिए जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया सीईओ श्री मोगराज मीणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाना के लिए उप संचालक श्री मनीष चौहान व सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री अजय खराड़िया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोलायकलां के लिए ईई पीएचई श्री वीएस चौहान व महाप्रबधंक उद्योग सुश्री मेघा सुमन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अवंतिपुर बड़ोदिया के लिए एडीए कृषि श्री राजेश सिंह व एसडीओ पीडब्लूडी श्री शुभम मौर्य, नगर परिषद भवन अकोदिया मण्डी के लिए प्रभारी सीएमओ अकोदिया श्री राजेश सेन व उप संचालक पशु चिकित्सा श्री एमके शर्मा, जेएनएस कॉलेज शुजालपुर के लिए प्रभारी सीएमओ शुजालपुर श्री प्रवीण सेन, ग्राम पंचायत भवन कड़वाला के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री टीके परमार व सीटीओ वाणिज्यककर विभाग श्री कमल गुर्जर, ग्राम पंचायत भवन जेठड़ा के लिए सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया व सीईओ जनपद पंचायत शुजालपुर श्रीमती रूशाली पोरष, ग्राम पंचायत भवन रायपुर के लिए सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाजापुर श्री रवीन्द्र दुबे व सहायक आपूर्ति अधिकारी शुजालपुर श्री रवीन्द्र राठौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालापीपल के लिए जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग सुश्री मीना मण्डलोई व जिला विपणन अधिकारी श्री प्रवीण रघुवंशी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलावद मैना के लिए महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय श्री गजेन्द्र लहारिया व मनरेगा शाजापुर श्री कमलेश पाटीदार, शाउमावि नवीन भवन खरदौनकलां के लिए जनपद पंचायत कालापीपल मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके मण्डल, गणेश मंदिर परिसर बेहरावल के लिए ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद श्री धनसिंह धनगर व एसएडीओ कृषि अकोदिया श्री एमएल मालवीय, शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय भवन नांदनी के लिए सब इंजीनियर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा शुजालपुर श्री दुष्यंत जैन व एसएडीओ कृषि कालापीपल श्री विष्णुप्रसाद सोलिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अरनियाकलां के लिए एनआरएलएम शाजापुर श्रीमती प्रतिभा जैन व जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री दाताराम जयंत एवं शासकीय विद्यालय जाबड़िया घरवास के लिए सहायक पिछड़ा वर्ग श्री अर्जुन कुमार मालवीय व एसडीओ ईएण्डएम श्री एचएस सेंगर को शिविर की व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किया गया है