logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

कार्य नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें- कलेक्टर श्री जैन समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,, उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं शुजालपुर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिस भी विभाग की शिकायत 80 प्रतिशत से ज्यादा लंबित रहेगी, उनके विरूद्ध कार्रवाई होगी। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि विभागीय कार्यों को छोड़कर अवकाश पर जाने तथा लंबे समय से हड़ताल पर रहने के कारण विभागीय कार्य प्रभावित होने से ऐसे लोगों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करें। इस मौके पर कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र विकास योजना, छात्रावासों की मरम्मत, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य की दुकानों को ग्राम पंचायत स्तर पर खोलने, जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा दिव्यांग बच्चों के टीएलएम किट प्रदाय, नशामुक्ति केन्द्र के संचालन, रासायनिक उर्वरकों के अग्रिम भण्डारण, उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिए प्राथमिक सुविधाओं की व्यवस्थाएं करने तथा 23 मार्च को आयोजित होने वाले यूथ महा पंचायत की तैयारी संबंधी पत्रों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की। इस मौके पर कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों की नियमित जाँच करवाएं। कार्यकर्ता बच्‍चों की बीमारियों के संबंध में पहले से जानकारी रखें और स्वास्थ्य विभाग को समय पर सूचित करें। जिन बच्चों में बोलने एवं सुनने की क्षमता का विकास नहीं हुआ है, ऐसे बच्चों के उपचार के लिए समय रहते स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। रासायनिक उर्वरकों के अग्रिम भण्डारण के संबंध में कलेक्टर ने सीईओ सीसीबी एवं मार्कफेड मैनेजर को निर्देश दिये कि वे किसानों को अभी से अग्रिम भण्डारण के लिए उर्वरक उपलब्ध कराएं। वर्तमान में उर्वरकों की कमी नहीं है, किन्तु सीजन के आते ही एक साथ उर्वरकों की मांग आ जाती है, जिससे अव्यवस्थाएं फैलती है। अव्यवस्थाओं से बचने के लिए अभी से किसानों को उर्वरक प्रदान करें। 21 मार्च को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे रक्तदान शिविरों में अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें, इसकी तैयारी करें। 23 मार्च को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हो रहे प्रदेश स्तरीय यूथ महापंचायत के समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए नोडल महाविद्यालय प्राचार्य व्यवस्था करें तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों को बुलवाएं।

Top