बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,, यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फार इंटरनेशनल ड़ेवलपमेंट के सहयोग से स्मार्ट मीटर योजना के कार्य और भी विस्तार, प्राप्त डेटा के बहुआयामी उपयोग पर कार्य किया जा रहा है। इसी के संदर्भ में सोमवार अपराह्न उच्च स्तरीय मिटिंग हुई। इसमें प्रोजेक्टर डायरेक्टर श्री रवि मिश्रा, अधीक्षण यंत्री श्री अंतिम जैन, आशीष आचार्य, श्री सुनील पाटौदी, श्री राजेश हरोड़े उज्जैन, श्री राजेश माहौर महू, श्री नवीन गुप्ता स्मार्ट मीटर केंट्रोल सेंटर प्रभारी आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। इसमें बताता गया कि महू और उज्जैन में प्राप्त डेटा के उपभोक्ता और कंपनी हित में कार्य किए जाएंगे। इसमें पावर फैक्टर, लॉस घटाने, उपभोक्ता संतुष्टि बढ़ाने, सही लोड की गणना, फीडर, ट्रांसफार्मर, उपभोक्ता आदि की रियल टाइम जानकारी अपडेट करने आदि पर चर्चा हुई।