logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की समीक्षा जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,,,, स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास स्थाई समिति के पदेन सचिव एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की गई । बैठक में भोपाल के फंदा एवं बेरसिया विकास खंडों में संचालित स्वास्थ संस्थाओं के बारे में अवगत करवाया गया। बैरसिया विकासखंड में 36 एवं फंदा ग्रामीण क्षेत्र में 37 हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी सुनिश्चित की जा रही है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात विकृति के 60 बच्चों को निशुल्क उपचार प्रदान किया गया है। इसी प्रकार मोतियाबिंद के 23, कोकलियर इंप्लांट के 3 क्लेफ्ट लिप क्लेफ्ट पेलेट के 3, क्लबफुट के 90 बच्चों का उपचार किया गया है। जन्म से 18 साल तक के बच्चों का उपचार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क करवा कर बच्चों को विभिन्न बीमारियों एवं संभावित विकलांगता से बचाया जा सकता है। बैठक में समिति सदस्यों से बच्चों के चिहांकन में सहयोग के लिए आग्रह किया गया। बैठक में टीकाकरण, मातृ स्वास्थ्य, मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना, टेलीकंसल्टेशन ,परिवार कल्याण कार्यक्रम, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कुष्ठ, टीबी, नेत्र ज्योति अभियान, आभा आईडी के बारे में विस्तारपूर्वक बतलाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, आंगनवाड़ियों के संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान की गई। बैठक में परिवार नियोजन प्रबंधन सॉफ्टवेयर में सराहनीय कार्य करने वाली एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत तारासेवनिया ग्राम की आशा कार्यकर्ता श्रीमती मनिता अहिरवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋतुराज द्वारा सम्मानित किया गया। बैठक में महिला एवं बाल विकास अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रम नोडल अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

Top