बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश के सहयोग से गोदरेज द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया भोपाल द्वारा मलेरिया एवं डेंगू जनजागरूकता रथ का संचालन किया गया। मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा राज्य कार्यक्रम अधिकारी वेक्टर बोर्न डिजीज डॉ. हिमांशु जायसवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी, जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कि ग्रामों में जाकर लोगो को जागरूक करेगा। इस दौरान कार्यक्रम में राज्य सलाहकार एवं एंटोमोलॉजिस्ट डॉ. सत्येंद्र पांडेय, राज्य टीम से श्री वी. के. सूरी, क्षेत्रीय समन्वयक एम्बेड परियोजना डॉ. संतोष भार्गव, मलेरिया निरीक्षक श्रीमती उर्मिला सिंह, कार्यक्रम सहायक एम्बेड परियोजना श्रीमती रत्नेश सिंह सहित समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं एम्बेड परियोजना के बीसीसीएफ उपस्थित रहे। राज्य कार्यक्रम अधिकारी वेक्टर बोर्न मध्यपदेश डॉ. हिमांशु जायसवार के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश के 8 जिलों में जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। यह रथ प्रदेश के भोपाल एवं बालाघाट जिले के 400 ग्रामों एवं बस्तियों में जायेगा जहा स्थानीय जिला स्वास्थ्य समिति के सानिध्य में मिलकर लोगो को जागरूक करेगा। इसके अलावा एंबेड परियोजना द्वारा ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी में भी रथ का संचालन किया जा रहा है, प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग डेंगू के प्रति लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। मोसम बदल रहा है ऐसे में लोगों को जागरूक रहना जरूरी है, जिसके लिए यह रथ गांव-गांव में एवं शहरी क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करेगा। इसके साथ ही मौसमी बीमारी से बचने के तरीके के बारे में बताया जाएगा, ताकि आने वाले वक़्त में लोग खुद इस बीमारी से निपटने में सक्षम हो सके।