बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,, उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष श्री केशन आचार्य द्वारा उपभोक्ता के अधिकारो से संबंधित जानकारी दी। नापतौल निरीक्षक श्री पीएस बारापात्रे द्वारा नापतौल के संबंध में जागरूक किया गया। जिला अग्रणी प्रबंधक श्री ललित आचार्य द्वारा उपभोक्ताओ को बैंकिंग व्यवहार से संबंधित जानकारी दी गई तथा अवगत कराया गया कि उपभोक्ता परेशानी की दशा में कहाँ-कहाँ शिकायत कर सकता हैं। विद्युत विभाग के सहायक यंत्री श्री बलराज तिवारी द्वारा बिलो से संबंधित आने वाली परेशानी व शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर 1912 के बारे में अवगत कराया गया। जिला उपभोक्ता फोरम में कार्यरत श्रीमती कविता राय द्वारा ई- दाखिला से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही 21 मार्च को शाजापुर जिले में आयोजित महारक्तदान शिविरों के संबंध में उपस्थित जनों को जानकारी देते हुए रक्तदान के महत्व से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी श्री अजीत जैन ने किया। इस अवसर पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री अजय खराडिया, श्री देवेन्द्र प्रताप शर्मा व श्री रविन्द्रसिंह राठौर सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।