बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,, संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार 15 मार्च 2023 को विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस-2023 मनाया जायेगा। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल. मारू ने बताया कि विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस के अवसर पर बुधवार, 15 मार्च को अनुभाग महू क्षेत्रान्तर्गत तहसील कार्यालय महू के प्रांगण में स्थित सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग क्रमांक-01 के अध्यक्ष श्री बलराम कुमार पलौदा मुख्य अतिथि तथा अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री सरिता सिंह, अध्यक्ष जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग क्रमांक-02 द्वारा की जायेगी। इस अवसर पर एसडीएम अंबेडकर नगर (महू) श्री अक्षत जैन, आयोग क्रमांक-01 के सदस्यगण श्री कुन्दन सिंह चौहान व श्रीमति साधना शर्मा भी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उक्त आयोजन में जिले के विभिन्न स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन जैसे जागरूक उपभोक्ता समिति इंदौर, ग्राहक पंचायत महू आदि के साथ नापतौल विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन, वेयरहाउस कार्पोरेशन, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, विद्युत विभाग, बीएसएनएल विभाग, लीड बैंक, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, राजस्व विभाग आदि के स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाये जाएंगे। साथ ही विभिन्न जागरूकता संबंधित जानकारी एवं कानूनी प्रावधानों को बताया जायेगा।