logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

जल जीवन मिशन से सुरक्षित कल – राज्यमंत्री श्री परमार

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,,,,, जल जीवन मिशन से सुरक्षित कल यह बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने आज रुद्राक्ष होटल शुजालपुर में जल जीवन मिशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कही। राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्राम के हर घर नल से पहुंचेगा शुद्ध पेयजल। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार के जल जीवन मिशन के तहत युद्ध गति से कार्य किया जा रहा है। प्रशिक्षण में उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि नलजल योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक तरह से करें और आम जन को किसी तरह की दिक्कत न होने दें। नलजल योजना के क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए नियमित रूप से जल कर भी ग्रामीण जनों से प्राप्त करें। राज्य मंत्री श्री इंदरसिंह परमार द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत तीन दिवसीय आवासीय ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शाजापुर विकासखंड शुजालपुर के होटल रुद्राक्ष में इंजीनियरिंग स्टाफ कालेज ऑफ इंडिया के विषय विशेषज्ञ द्वारा विभिन्न प्रतिभागियों ग्राम के सरपंच सचिव रोजगार सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों को सम्मिलित किया गया है। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री श्री विजय सिंह चौहान ने जल जीवन मिशन के उद्देश्य एवं पेयजल आपूर्ति के विषय पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री जगदीश फौजी, श्री विजय सिंह बैस, जिला सलाहकार रश्मि शर्मा, विकासखंड समन्वयक श्री ओम प्रकाश मालवीय, पीएमयू विशेषज्ञ श्री कुशल दांगी, श्री संदीप नागर, श्री अरविंद शर्मा एवं शुजालपुर उपखंड की टीम उपस्थित थी।

Top