logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

योजनाओं और उनके लाभ पर कार्यशाला आज

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,,,,,,, समाज के विभिन्न वर्गों, लाभार्थियों, हितधारकों से सीधे संवाद और योजनाओं एवं लाभों की जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार 10 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 1:30 बजे तक कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार, भोपाल में कार्यक्रम होगा । उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार प्रति वर्ष आर्थिक सर्वेक्षण तैयार करती है एवं प्रदेश की आवश्यकतानुसार बजट प्रस्तावित करती है । उक्त आर्थिक विषयों की आसान समझ आम जन तक पहुंचना आवश्यक है, जिससे आम जनता का आर्थिक विषयों से जुड़ाव हो सके । अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान तथा मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के सभी 10 संभागों में समाज के विभिन्न वर्गों, लाभार्थियों, हितधारकों से सीधे संवाद स्थापित करने और सरकार की योजनाओं एवं उनके संभावित लाभों की जानकारी देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान श्री प्रतीक हजेला ने बताया कि कार्यक्रम में उपाध्यक्ष, सुशासन संस्थान, मंत्रीगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, विशेषज्ञों के साथ-साथ सुशासन संस्थान एवं मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के सलाहकार, शैक्षणिक संस्थानों के विषय विशेषज्ञ, औद्योगिक एवं व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधि, स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, संभागीय प्रशासन के प्रतिनिधि तथा स्थानीय सभी प्रकार के हितधारकों द्वारा भागीदारी की जायेगी। कार्यक्रम में भोपाल संभाग के समस्त जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला योजना अधिकारी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ-साथ जिले के दो प्रमुख गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे ।

Top