बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,,,,, अनुविभाग शाजापुर में जिला चिकित्सालय परिसर, बीकेएसएन महाविद्यालय शाजापुर, पुरानी नगरपालिका शाजापुर के अम्बेडकर भवन, शहीद भगतसिंह स्मारक के सामने नवीन बस स्टेण्ड दुपाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरछा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मक्सी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मो. बडोदिया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह अनुविभाग शुजालपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोलायकलां, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अवन्तिपुर बड़ोदिया, नगर पालिका परिसर अकोदिश मण्डी, शासकीय जेएनएस महाविद्यालय शुजालपुर, ग्राम पंचायत भवन, कड़वाला, ग्राम पंचायत भवन जेठड़ एवं ग्राम पंचायत भवन रायपुर, कालापीपल (पानखेड़ी) में जनपद पंचायत परिसर कालापीपल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलावद मैना, शासकीय उमावि नवीन भवन खरदौनकलां, गणेश मंदिर परिसर बेहरावल, शासकीय एकीकृत मा.वि. नांदनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अरनियाकलां एवं शासकीय विद्यालय जाबड़िया घरवास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभी शिविरों की व्यवस्थाओं एवं सुचारू संचालन के लिए राजस्व अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों सहित अन्य शासकीय सेवकों का दल बनाकर उन्हें दायित्व सौंपे गये हैं। रक्तदान कौन कर सकता है कोई भी 18 से 60 वर्ष का स्वस्थ व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो से अधिक हो, साथ ही हीमोग्लोबीन 12 gm या उससे अधिक होना चाहिए, रक्तदान कर सकता है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति सामान्यतः 3 माह के अंतराल पर अर्थात वर्ष में 4 बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान कौन नहीं कर सकता है गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति जैसे हृदय रोग, गुर्दा रोग, कैंसर, टी.बी., मिर्गी आदि। संक्रमित बीमारी से पीडित व्यक्ति जैसे VDRL, HIV, HBsAg. HCU, Sugar Typhoid आदि से ग्रसित टेट्मार्क, मेजर सर्जरी तथा Uncontrolled Sugar रक्तचाप (high blood pressure) आदि से ग्रसित व्यक्ति। रक्तदान से क्या लाभ है