बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का महिलाओं को लाभ दिलाने के लिए खरगोन जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है। जिससे महिलाओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके अलावा हाथों हाथ उनके घर की दहलीज पर ही बैंक खाता खोला जा सकेगा। साथ ही जिनका खाता तो खुला है लेकिन ई-केवायसी नहीं हुई है या समग्र या आधार में त्रुटि है इस तरह की समस्याओं का निराकरण सर्वे के दौरान ही गांव में किया जाएगा। सोमवार को खरगोन कलेक्टर श्री वर्मा ने इंडिया पोस्ट बैंक और आधार से सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत देने पर विचार किया गया। जिले में कई ऐसी महिलाएं होंगी जिनके बैंक खाते नहीं खुले है उनके बैंक खाते हाथों हाथ खुलवाने की पूरी तैयारी कर ली है। बैठक में एएसपी श्री मनीष खत्री, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री पुरुषोत्तम पाटीदार, लोक सेवा केंद्र के प्रभारी प्रबंधक श्री विपिन कुमार, श्री अमित वर्मा, जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री प्रशांत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हेमेंद्र वडनेरकर, आईसीडीएस की डीपीएम श्रीमती रत्ना शर्मा, इंडिया पोस्ट ऑफिस के वरिष्ठ प्रबंधक श्री अनिल कुमार झरानिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। खरगोन जिले भर में 196 भारतीय डाक के है केंद्र 215 से अधिक स्टॉप भारतीय डाक के वरिष्ठ प्रबंधक श्री झरानिया ने बैठक में कहा कि जिले में उनके 196 केंद्र है और इन केंद्रों पर 215 से अधिक स्टॉप कार्य कर रहा है। हम केंद्रों के माध्यम से भी और प्रशासन के दल के साथ मिलकर महिलाओं के खाते खोलने में सहयोग करेंगे। किसी भी बहना का डीबीटी खाता खोलने के लिए उनका मोबाइल नम्बर और आधार नम्बर चाहियेगा। इसके अलावा और कोई दस्तावेज नहीं चाहिए।