logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

सीएम हेल्प लाइन और टीएल प्रकरणों के समय पर समाधान के लिए बिजली अधिकारियों की प्रशंसा

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा एवं ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर सीएम हेल्प लाइन, टीएल एवं अन्य माध्यमों से आने वाली शिकायतों, प्रकरणों का तत्परता, गंभीरता से समाधान किया जा रहा है। इसी से जिला कई माह से मप्र के अव्वल जिलों की सूची में शामिल हो रहा है। 21 फरवरी को जारी सूची में भी इंदौर जिला 94.38 वेटेज लेकर ए ग्रेड में और मप्र के सर्वश्रेष्ठ 10 जिलों में शामिल रहा। डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि जिले महू क्षेत्र के जामली से सागोर रोड निर्माण में जामली के पास 100 केवी का ट्रांसफार्मर बाधक बन रहा था। इससे बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को वर्षों से बिजली प्रदाय जारी था। कलेक्टर के निर्देश पर अधीक्षण यंत्री ने टीम भेजकर सर्वे कराया एवं अत्यंत कम समय में ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थापित कराया। इससे ग्रामीणों को निर्बाध बिजली भी प्रदाय हो रही है, साथ ही रोड का कार्य भी आसान हो गया है। इस कार्य की कलेक्टर डॉ. टी. इलैयाराजा ने टीएल मिटिंग में प्रशंसा भी की है, साथ ही ऐसी ही तत्परता से अन्य विभाग को भी कार्य करने का आह्वान किया है।

Top