logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

प्रधानमंत्री ने वीसी के माध्यम से सम्बोधित कर दिशा-निर्देश दिये

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,, केंद्रीय बजट में घोषित पहलों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विचारों और सुझावों की तलाश के लिए सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे 12 पोस्ट-बजट वेबिनार की श्रृंखला का एक हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने उज्जैन, बनारस एवं सोमनाथ के पर्यटन के बारे में चर्चा की। उज्जैन से वीसी में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति के लिये पर्यटन का भी बहुत बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि धार्मिक यात्राएं सदियों से होती रही है। पहले व्यक्ति कष्ट उठाकर यात्राएं करते थे, परन्तु अब इसमें काफी सुधार हुआ है। यात्राओं को सुगम बनाने का काम सरकार के द्वारा किया जा रहा है। आज हमारे देश में काफी पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ का पुनर्निर्माण होने के बाद दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है। गुजरात में पावागढ़ पहले और अब की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिला है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर में वृद्धि हुई है, राजस्व में वृद्धि हुई है। इन सब प्रयासों के बीच पर्यटन से जुड़े पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन से व्यक्ति के जीवन में एक नई उमंग और उत्साह बढ़ा है।

Top