बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,,,,, इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराजसिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री दिनेश जैन रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के सहायक महाप्रबंधक श्री सौरभ शर्मा, नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक श्री धीरेन्द्र कोरी, एलडीएम श्री ललित कुमार आचार्य सहित बैंकों के समन्वय अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और आरसेटी के माध्यम से ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक बैंक समन्वयक के लिए प्रशिक्षण दिया गया। 58 महिला सदस्यों ने इंडियन इंस्ट्यूट ऑफ बैंकिंग एण्ड फाईनेंस (IIBF) से परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रमाण पत्र वितरित किये गये। साथ ही ग्राम स्तर पर कार्य करने के लिए डिजिटल इंडिया के तहत एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा 13 माइक्रो एटीएम का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी एनाआरएलएम श्रीमती प्रतिभा जैन, एयरटेल से श्री आशीष गुप्ता एवं शेख आशिफ, R-Seti संचालक श्री मुकेश गहलोत और सहा. जिला प्रबंधक माईक्रोफाईनेश श्री राजेश पाण्डेय भी उपस्थित थे।