बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,, आज शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक पुस्तकालय के पाठक कक्ष में संपन्न हुई। संभागायुक्त एवं अध्यक्ष परामर्शदात्री समिति डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पुस्तकालय के स्वरूप को और व्यापक बनाने के लिये विविध निर्णय लिये गये। बैठक में पुस्तकालय की वेबसाइट बनाने का भी निर्णय लिया गया। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने बैठक में कहा कि पुस्तकालय में उपलब्ध किताबों की सूची पाठकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध रहे। कोई भी व्यक्ति वेबसाइट में जाकर यह देख सकें के पुस्तकालय में पुस्तकों की उपलब्धता है अथवा नहीं। सांसद श्री शंकर लालवानी की पहल पर बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस ऐतिहासिक परिसर के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो सके यह सुनिश्चित किया जाए। संभागायुक्त डॉ. शर्मा और सांसद श्री लालवानी ने प्रांगण में विशाल वट वृक्ष की छाया में बने मुक्ताकाशी मंच को शहर में होने वाले विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश प्रबंधन को दिए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शासकीय अहिल्या पुस्तकालय के प्रवेश द्वार पर दो गेट बनवाए जाएं , प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को 15 दिन में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जावे, प्रीतमलाल दुआ सभागृह में रिपेयरिंग,मेंटनेंस आदि का कार्य किया जाये। परिणामकारी रहा पिछली बैठक का निर्णय संभागायुक्त डॉ. शर्मा द्वारा पुस्तकालय के 61 वे स्थापना दिवस 19 नवंबर 2022 को स्कूली बच्चों के लिए एक रुपए में सदस्यता की घोषणा करने पर दो माह में 3246 बच्चों ने सदस्यता ली है, साथ ही पुस्तकें बुलाती हैं अभियान के तहत दो माह में 12 स्कूल कॉलेज के 1700 विद्यार्थियों ने पुस्तकालय का भ्रमण किया है। संभागायुक्त श्री शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया । परिसर में स्थित बरगद ओटला को प्राकृतिक मंच बनाकर यहां साहित्यिक,सांस्कृतिक गतिविधियां मात्र 500 रुपए के शुल्क पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समाजसेवी श्री प्रीतमलाल दुआ, श्री कृष्ण कुमार अस्थाना, श्री जयंत भिसे, डॉ अनिल भंडारी, श्रीमती सपना सोलंकी संयुक्त आयुक्त, श्री अनिल वर्मा, संयुक्त संचालक शिक्षासहितपी .डब्ल्यू.डी., इंदौर विकास प्राधिकरणके प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। सचिव सुश्री लिली डावर के आभार के साथ बैठक का समापन हुआ।