logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

अपने मन में उठने वाली जिज्ञासाओं को सही दिशा दे कर विज्ञान में भविष्य बनाए है शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,,,,, इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मैजिकल साइंस शो था, जिसका आयोजन विज्ञान के सिद्धांतो को रोचक, सरल और प्रायोगिक रूप में समझने के लिए किया गया था, जिसका प्रदर्शन क्षेत्र में बच्चों में वैज्ञानिक जागरुकता और नवाचार के विकास के लिए कार्य करने वाली इनोवेशन वर्कशॉप विज्ञान क्लब द्वारा बच्चों के बीच विज्ञान के सिद्धांतो को अधिक रोचक और रुचिकर बनाने के उद्देश्य से किया गया। जिसमें क्लब कॉर्डिनेटर शैलेंद्र कसेरा के द्वारा आसपास के बेकार सामान प्लास्टिक की नली, कागज के डिस्पोजल गिलास, पानी की खाली बोतल और गुब्बारों के द्वारा स्कूलों में पढ़ाये जाने वाले जटिल भौतिक विज्ञान के सिद्धान्तों को सरल प्रयोगों के द्वारा विद्यार्थियों के समक्ष के द्वारा कर के समझाया गया। इसके अलावा बच्चों में बचपन से व्याप्त मिथकों जैसे पेंसिल के छिलकों से रबर बनना, लांघ जाने पर लंबाई रूक जाना, सिर टकराने पर दुबारा टकराना आदि जैसे अंधविश्वासो को दूर करने तर्क आधारित वैज्ञानिक सोच अपनाने के लिए प्रेरित भी किया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक गौरव व्यास के द्वारा किया गया। विज्ञान के रचनात्मक स्वरूप पर आधारित प्रश्न मंच, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सहसमन्वयक श्वेता चौहान के द्वारा किया गया। स्कूल के शिक्षक एवं कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर श्री ओमप्रकाश पाटीदार द्वारा कि आज विज्ञान के सम्बन्ध में सबसे बड़ा आश्चर्य यह है कि विज्ञान विषय है जो है ही प्रयोग कर के देखने के लिए वह आज केवल किताबो की सीमाओं में सिमट कर रह गया है जिससे न केवल बच्चों की जिज्ञासा समाप्त होती जा रही है बल्कि इस प्रकार का प्रयोग रहित विज्ञान बच्चों पर मानसिक बोझ बनता जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में विज्ञान दिवस कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती विजया सक्सेना द्वारा बच्चों को शुभकामना व्यक्त की गई।

Top