logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

MP Board Exam 2023:कल से 10 वीं के एग्जाम शुरू, 8 बजकर 45 मिनट के बाद स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पर नहीं मिलेगी एंट्री 18 घंटे पहले

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,, सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक एग्जाम एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएंगी। एमपी बोर्ड परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। उम्मीदवारों के लिए टाइम टेबल एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट- mpbse.nic.in पर उपलब्ध है। 10 वीं के लिए 11327 स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन एमपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुल 21877 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से कुल 11327 स्टूडेंट्स ने 10 वीं क्लास में रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 6466 लड़कियां हैं और 4861 लड़के हैं। वहीं, 12वीं क्लास के रजिस्टर्ड छात्रों में 10550 छात्रों में 5895 लड़कियां और 4655 लड़के शामिल हैं। स्टूडेंट्स के लिए जारी की गई गाइडलाइन्स : सभी स्टूडेंट्स को 8 बजकर 30 मिनट तक सेंटर पर पहुंचना होगा। 8 बजकर 45 मिनट के बाद किसी भी स्टूडेंट्स को सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। प्रदेशभर में 3 हजार 800 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। दोनों परीक्षाओं में इस साल करीब 18 लाख 22 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रदेश भर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 3099 सरकारी व 753 निजी स्कूलों में हैं। इन केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे और मंडल मुख्यालय से निगरानी होगी। दिव्यांग छात्रों को अन्य साथियों को ले जाने के लिए भी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत दृष्टिबाधित, मानसिक कमजोर और हाथ की हड्डी टूट जाने या हाथ की खराबी के कारण लिखने में असमर्थ सहित सिकल सेल से पीड़ित और अन्य दिव्यांग छात्र सहित थैलेसीमिया के मरीज अपनी मदद के लिए अन्य साथी को लेकर जा सकेंगे। परीक्षा में विद्यार्थियों को 20 पेज के बदले एक ही 32 पेज की मेन आंसर शीट मिलेगी। इस तरह विद्यार्थियों को एक्स्ट्रा कॉपी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रायोगिक परीक्षा में 10वीं के विद्यार्थियों को 8 और 12वीं के छात्र-छात्राओं को 12 पेज की कॉपी मिलेगी। मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा 2023 में इस वर्ष से प्रश्नपत्र 04 सेट यानि A,B,C,D के रूप में उपलब्ध कराये जायेंगे। इन चारों सेट के प्रश्न पत्रों में प्रश्न तो एक समान ही रहेंगे, लेकिन हर सेट के प्रश्नों के क्रम को बदला जाएगा।

Top