logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

देवास जिले में राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप अवेयरनेस कार्यशाला का हुआ आयोजन

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,, कार्यशाला में कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्ता, क्षेत्रीय निदेशक श्री जे.पी. मीणा, मंगला उद्योग के अध्यक्ष श्री गिरीश मंगला, संयुक्त निदेशक एम.जी. तिवारी की उपस्थिति में कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में आरडीएसडीई भोपाल के उप निदेशक सुश्री आर ईश्वरी, सहायक निदेशक श्री सुमंत कुमार, सहायक निदेशक सुश्री अंकिता बंसल और इंदौर के एनएसटीआई के उपनिदेशक/प्राचार्य श्री डी.एल. मीना, सहायक निदेशक श्री साकेत कुमार, जूनियर कंसल्टेंट श्री आनंद यादव मौजूद रहे। कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्ता ने सभी हितधारकों और उद्योग प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए देवास जिले में भी एनएपीएस को बढ़ावा देने और लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया। देवास के लक्ष्य के संबंध में राज्य के अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने कार्यशाला के आयोजन के लिए आरडीएसडीई के प्रयास की प्रशंसा की और उम्मीद की कि देवास जिले के उद्योग इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे और इस अधिनियम के तहत जिले का रैंक बढ़ाएंगे। कार्यालय प्रमुख आरडीएसडीई मध्य प्रदेश श्री सुनील कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया और प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान किया। कार्यशाला में उद्योग के 100 से अधिक प्रतिनिधि और आसपास के आईटीआई के अधिकारी उपस्थित थे।

Top