logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

योजनाओं का बेहतर ढंग से संचालन किया जाए - जिला पंचायत अध्यक्ष श्री इंजीनियर

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,, जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल इंजीनियर की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा के साथ ही बैठक के एजेण्डा तथा अन्य बिन्दुओें पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री जीवन सिंह मण्डलोई तथा संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों के साथ ही जिला पंचायत के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में चर्चा के दौरान जिला पंचायत के अनेक सदस्यों द्वारा अनेक मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बहुमूल्य सुझाव भी दिए गए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री इंजीनियर ने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का बेहतर ढंग से संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में आदिम जाति कल्याण, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारिता विभाग की समीक्षा के साथ अन्य विभागों की गतिविधियों पर चर्चा भी की गई।बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि वर्ष 2021-22 में कक्षा 9 से 12 तक 48449 छात्रों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित की गई। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 48970 छात्रों को को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित की गई। इसी प्रकार वर्ष 2023 में पात्रतानुसार 6211 छात्रों को साईकिल स्वीकृत की गई है। जिले में मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना के तहत 67 प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रारंभ होने से अब तक 67420 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ होने से आज दिनांक तक 82683 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं।

Top