logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

स्कूलों की स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए विद्यांजली पोर्टल हुआ प्रारंभ समुदाय की भागीदारी यथा भारतीय नागरिक, एन.आर.आई., भारत में पंजीबद्ध गैर सरकारी संगठन आदि शिक्षा की गुणवत्ता के लिये अब शासकीय शालाओं को विभिन्न सेवायें तथा वस्तुयें प्रदान कर सकेंगे

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,, जिसके माध्यम से स्कूल शिक्षा प्रणाली में समुदाय की भागीदारी यथा भारतीय नागरिक, एन.आर.आई., भारत में पंजीबद्ध गैर सरकारी संगठन आदि शिक्षा की गुणवत्ता के लिये शासकीय शालाओं को विभिन्न सेवायें तथा वस्तुयें प्रदान कर सकते हैं। इसी क्रम में भारत सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्रालय द्वारा विगत 02 फरवरी 2023 को जिला स्तर के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का वर्चुअल उन्मुखीकरण किया गया था। विद्यांजलि के लिये जिले में अनेक कार्यवाही की जाना है। समस्त बीआरसीसीएस और ब्लाक एमआईएस कोऑर्डिनेटर की बैठक करके अथवा विडियो कॉन्फ्रेसिंग (वीसी) द्वारा विद्यांजलि पोर्टल का उन्मुखीकरण करना है। विद्यांजलि पोर्टल से संबंधित विडियो लिंक स्कूल को ऑन बोर्ड करना https://www.youtube.com/watch?v=owL9_UHOcis, वॉलंटियर को ऑन बोर्ड करना https://www.youtube.com/watch?v=1kOpA8MRf4K तथा स्कूल स्तर पर सर्विस गतिविधि जोड़ना https://www.youtube.com/watch?v=2qpAp1OKfAA पर होगी। जिले में संचालित समस्त शासकीय विद्यालयों को विद्यांजलि पोर्टल पर 28 फरवरी 2023 तक ऑन बोर्ड किया जाना है। निर्देश दिए गए हैं कि जिला परियोजना समन्वयक विद्यांजली पोर्टल की सतत् समीक्षा कर जिले के स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने के लिये हर संभव प्रयास करें।

Top