logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

जिले में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम लागू करने की प्रधान जिला न्यायाधीश ने की शुरूआत

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एव मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की संचालित योजना लीगल एड डिफेंस काउसिल सिस्टम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कर रहा है । प्राधिकरण में 12 अधिवक्तागण को 3 अलग-अलग पद पर नियुक्त किया गया है। चीफ लीगल डिफेंस काउसिंल पद पर श्रीमती रीना वर्मा, डिप्टी चीफ लीगल डिफेंस काउसिंल श्री अरविंद कुमार सिंह, सैयद रियाज हसन, श्री मुकेश गौर को असिस्टेड लीगल डिफेंस काउसिंल दिपेश कुमार ठाकुर, श्रेयस सक्सेना, अजुंम फिरोज, मितेन्द्रसिंह मारन, सुप्रिया तिवारी, अभिषेक द्विवेदी, श्रैया भदौरिया एवं ज्योति प्रिया मिश्रा को नियुक्त किया गया है। उक्त सभी अधिवक्ताओं द्वारा आपराधिक प्रकरणों में निःशुल्क विधिक सहायता का कार्य किया जायेगा । आयोजन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.पी.एस. बुन्देला द्वारा बताया गया कि लीगड एड डिफेंस काउंसिल में नियुक्त 12 अधिवक्ताओं द्वारा आपराधिक प्रकरणों में निःशुल्क पैरवी की जायेगी तथा अन्य सिविल प्रकरणों हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल में नियुक्त पैनल अधिवक्ताओं द्वारा निःशुल्क पैरवी की जाएगी। आयोजन में विशेष न्यायाधीश श्री कमल जोशी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अमर सिंह सिसौदिया., जिला रजिस्ट्रार श्री निमिश राजा एवं अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।

Top