logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

मुख्यमंत्री महिदपुर में विकास यात्रा व रोजगार दिवस में हुए शामिल

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,,,,,, मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अंग्रेजी में कमजोर होते हैं, तो वे पीछे क्यों रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहना योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आगामी 5 मार्च से इस योजना के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे व जांच पड़ताल पूरी करते हुए 10 जून को हितग्राहियों के खाते में एक हजार रुपये प्रतिमाह जमा होने लग जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना जहां भांजियों के लिये थी, वहीं लाड़ली बहना योजना मेरी बहनों के लिये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यही नहीं वृद्ध माताओं का भी उन्हें ध्यान है। उनकी भी पेंशन 600 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज महिदपुर में आयोजित विकास यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने हैलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक विकास रथ में चलकर आमजन का अभिवादन स्वीकार किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त, योजना एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान की मौजूदगी में दीप प्रज्वलन कर विकास यात्रा की सभा का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रदेशभर के 13 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के लिये 9868 करोड़ रुपये की ऋण वितरित करते हुए कहा कि हमें युवाओं के रोजगार की भी चिन्ता है। मुख्यमंत्री ने साथ ही मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के हितग्राहियों, जिन्होंने स्वरोजगार शुरू किया है, से वर्चुअल संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संवाद के दौरान हरदा के नर्मदाप्रसाद, अशोक नगर की एकता अरोरा, कटनी के रोहित पटेल व निवाड़ी के प्रद्युम्न रावत से वर्चुअल संवाद किया व उनसे पूछा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से ऋण लेकर वे किस तरह कार्य करेंगे व ऋण लेने में उन्हें कोई परेशानी तो नहीं आई। सभी हितग्राहियों ने ऋण स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे प्राप्त राशि से अपने उद्योग को और आगे बढ़ायेंगे।

Top