बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,, जिसके अंतर्गत ज़िले के युवाओं ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। माँ सरस्वती की वंदना में भव्या बरुआ और भाविनी बरुआ ने मधुर गायन प्रस्तुत किया। सांसद श्री शेजवलकर ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में इस वर्ष G20 आयोजन भारत करने जा रहा है जो कि प्रत्येक देशवासी के लिए गौरव की बात है और बताया कि वसुधैव कुटुंबकम - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की थीम पर इसका आयोजन किया जाएगा। उन्होंने युवाओं को भारतीय संसदीय प्रणाली से अवगत कराते हुए कहा क़ि युवाओं को नेतृत्व क्षमता विकसित कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय से प्रसार निदेशक श्री वाय. पी. एस. सिंह और आइ. पी. एस महाविद्यालय के निदेशक और नेहरू युवा केंद्र के पूर्व उपनिदेशक श्री अरुण त्यागी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में श्री अरुण त्यागी द्वारा G20 एवं Y20 की महत्वता से सम्बंधित था। उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा क़ि भारत को प्रथम बार G20 की अध्यक्षता का अवसर प्राप्त हुआ है जिसके तहत देशभर में 50 से अधिक शहरों में 200 से अधिक कार्यक्रम किए जाएँगे और युवाओं का उसमें अहम योगदान होगा। अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के महत्वता के विषय पर श्री.वाय. पी. सिंह ने बताया कि मोटा अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, कट्टू इत्यादि ना केवल पोषक तत्वों से भरपूर है अपितु कम लागत में विषम परिस्थितियों में ये उगाया जा सकता है और खाद्यान्न संकट से निबटा जा सकता है। आज़ादी के अमृतकाल के पंच प्रण के अंतर्गत युवा संवाद का सत्र हुआ जिसमें नवदीप गुर्जर, कौशल शर्मा, आशुतोष, गुंजन ने वक्तव्य दिया और अपने विचार श्रोतागण के समस्त प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र की ज़िला युवा अधिकारी श्रीमती नेहा जादौन ने की । कार्यक्रम के दौरान जल शक्ति मंत्रालय का कैच द रैन प्रोजेक्ट के पोस्टर का विमोचन सांसद द्वारा किया गया।मंच का संचालन मनीष कुमार अंब द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथि देवों भव: की थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुई जिसमें अंतराष्ट्रीय नृत्यांगना बाणी पाठक ने मप्र गायन पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके साथ ही शास्त्रीय समूह नृत्य प्रस्तुत किया। विभिन्न प्रतिभागियों को सांसद द्वारा पुरस्कृत किया । इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम एवं लेखापाल सहायक श्री तुषार वर्मा, राष्ट्रीय युवा स्वयमसेवक अरविंद कुशवाह, पूजा राणा, श्रीकांत उपाध्याय, रिंकू धाकड़, निखिल कुशवाह, दीपक राठौर, प्रमोद पाल उपस्थित हुए।