logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शहर के नए वार्डों में बेहतर मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिये सरकार कटिबद्ध – श्री कुशवाह

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,, अच्छे व स्मार्ट स्कूल, छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिये संजीवनी क्लीनिक, हर घर में नल की टोंटी से पानी, बढ़िया पहुँच मार्ग व निर्बाध बिजली की सुविधा प्रदेश सरकार शहर की तरह हर गाँव तक पहुँचा रही है। सरकार ग्वालियर शहर में शामिल हुए नए वार्डों की सभी बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिये कटिबद्ध है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह शनिवार को विकास यात्रा लेकर शहर के वार्ड-61 व 63 से जुड़े गाँवों में पहुँचे थे। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने विकास यात्रा के दौरान वार्ड-61 के ग्राम खेरियामोदी एवं वार्ड-63 के ग्राम जमाहर, रूद्रपुरा व लक्ष्मणपुरा (मऊ) में कुल मिलाकर लगभग 2 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इन कार्यों में संजीवनी क्लीनिक, स्मार्ट स्कूल, सीसी रोड़, सामुदायिक भवन व विद्युतीकरण इत्यादि कार्य शामिल हैं। उन्होंने इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभी वितरित किए। श्री कुशवाह ने कन्या पूजन कर इन सभी गाँवों में विकास यात्रा के तहत जन संवाद कार्यक्रम का आरंभ किया। जनसंवाद कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में मौजूद महिला शक्ति को संबोधित करते हुए श्री कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर महिलाओं के हित में क्रांतिकारी “मुख्यमंत्री लाड़ली बहिना योजना” शुरू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत 5 मार्च से आवेदन भरने का काम शुरू होगा। योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर माह सरकार एक हजार रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायेगी। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने वार्ड-61 व 63 से जुड़े इन सभी गाँवों में एक बार फिर से दोहराया कि सरकार ग्रामीण वार्डों में शहर के पुराने वार्डों की तरह बुनियादी सुविधाओं के विस्तार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। सरकार इसके लिये धन की कमी नहीं आने देगी। विकास यात्रा के दौरान संबंधित विभाग के पार्षदगणों सहित सर्वश्री प्रेम सिंह राजपूत, रमेश शर्मा व डॉ. राजेन्द्र पाल सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Top