logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

राज्यमंत्री श्री परमार ने ऊर्जा साक्षरता अभियान कैलेण्डर-2023 का विमोचन किया

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,, इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी एवं नोडल ऊर्जा साक्षरता अभियान श्री जीएल गुवाटिया, ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री बिरमसिंह सोंधिया सहित विकास यात्रा में सम्मिलित अतिथिगण भी मौजूद थे। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री परमार ने सभी लोगों से ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ने की अपील की और अनुरोध किया कि विद्युत उपकरणों का उपयोग उतने ही समय करें जितने की जरूरत हो। अनावश्यक रूप से बिजली का अपव्यय नहीं करें। बिजली उत्पादन में प्राकृतिक संसाधनों जैसे कि कोयला, गैस या अन्य ऊर्जा के स्त्रोंतों का उपयोग होता है। प्रतिदिन प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग से परंपरागत स्त्रोंत कम हो रहे हैं। अत: सभी का दायित्व है कि बिजली का कम से कम उपयोग करें और प्राकृतिक संसाधनों को बचाएं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 25 नवंबर 2021 को शाजापुर जिले से ऊर्जा साक्षरता अभियान की शुरूआत की गई है। ऊर्जा साक्षरता अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा विशेष कार्य योजना तैयार की गई, जिसमें जिले के समस्त महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में ऊर्जा के अपव्यय के रोकने के उपायों एवं ऊर्जा संरक्षण संबंधी जागरूकता अभियान चलाये जाकर जिले के अधिक से अधिक आमजनों तथा महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ऊर्जा बचत के बारे में जागरूक कर अभियान से जोड़ा गया है। ऊर्जा साक्षरता अभियान के नोडल अधिकारी श्री जी.एल. गुवाटिया ने बताया कि ऊर्जा साक्षरता अभियान अंतर्गत जिले के एक लाख पच्चीस हजार से अधिक नागरिकों को ऊर्जा साक्षरता अभियान से जोड़ा जा चुका है। साथ ही जिले में निरन्तर ऊर्जा साक्षरता के प्रति विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा आमजनों को ऊर्जा साक्षरता के प्रति जागरूक करने के लिए की गई गतिविधियों की झलकियां जोड़ते हुए वार्षिक कैलेण्डर वर्ष 2023 तैयार किया गया है, जिसका आज विमोचन हुआ है।

Top