logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलने से खुशहाली की ओर बढ़ रहे है

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इंदौर जिले के 90 हजार किसानों को सिंचाई के लिये प्रति दिन 10 घंटे बिजली दी जा रही है। जिले के किसान कहते है कि हमने वह दौर भी देखा था, जब हम और हमारे खेत बिजली, पानी के लिये तरसते थे। आज सिंचाई के लिये सुचारू बिजली मिल रही है, खेतों को भरपूर पानी मिल रहा है, खेत और खलिहान भरे हुए हैं। हमारे खेत अब प्रचुर उत्पादन दे रहे है। गेंहू, चना, सोयाबीन, मक्का, मटर, गन्ना, मिर्च, टमाटर समेत विभिन्न फसलें विपुल मात्रा में हो रही है। फूल और औषधीय पौधे लगाकर भी आमदनी ली जा रही है। किसानों का कहना हैं कि हमें राज्य शासन द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है। इससे बड़ी आर्थिक राहत हो गई है। खेती आसान हो गई है। देपालपुर में रहने वाले किसान मुकेश नागर एवं नंदराम पिता ब्रजलाल कहते हैं कि हम खेती करते है। हमें 10 घंटे नियमित रूप से सिंचाई के लिये गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल रही है। सब्सिडी भी शासन दे रही है। हम और हमारे जैसे हजारों किसान खुशहाली की ओर आगे बढ़ रहे है। इसी तरह की स्थिति महू क्षेत्र के रमेश, मानपुर के गोपाल, बेटमा के जितेंद्र, डबल चौकी के रमेश और चंद्रावतीगंज के राजेश की भी है। राज्य शासन सभी पात्र किसानों को 92 प्रतिशत की सब्सिडी देती है, इसी तरह अजा, जजा वर्ग के एक हेक्टेयर जमीन या पांच हार्स पावर तक के किसानों को पूरी तरह निःशुल्क बिजली दी जाती है। पिछले बारह माह के दौरान इंदौर जिले के किसानों को राज्य शासन ने लगभग 500 करोड़ रूपये की सब्सिडी प्रदान की है।

Top