logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

औद्योगिक, उच्चदाब बिजली मांग में जोरदार वृद्धि

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,,,,, पश्चिम मप्र के तहत सभी जिलों में औद्योगिक, उच्चदाब बिजली की मांग में जोरदार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। इसी के अनुरूप औसतन प्रतिमाह लगभग 14 करोड़ यूनिट बिजली का ज्यादा वितरण हो रहा है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि औद्योगिक, उच्चदाब बिजली की मांग में इंदौर शहर, इंदौर जिले के साथ ही इंदौर संभाग, उज्जैन संभाग में बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले वर्ष जनवरी की तुलना में जनवरी 23 में करीब चौदह करोड़ यूनिट बिजली की इन इकाइयों, उपभोक्ताओं को ज्यादा बिजली वितरित हुई है। इंदौर शहर, राऊ, महू, सांवेर रोड, पीथमपुर, देवास आदि क्षेत्रों में भी नई इकाइयां स्थापित होने से उच्चदाब बिजली की मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है। श्री तोमर ने बताया कि पिछले एक माह के दौरान औद्योगिक, उच्चदाब उपभोक्ताओं को 65 करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली का वितरण हुआ है। वहीं पिछले बारह माह के दौरान इन इकाइयों को कुल 673 करोड़ यूनिट बिजली प्रदान की गई है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि उच्च बिजली मांग वर्ग के इन उपभोक्ताओं को मप्र शासन, नियामक आयोग के आदेशानुसार पॉवर फैक्टर, प्राम्प्ट पैमेंट, रात्रिकालीन बिजली उपयोग, केप्टिव, नए कनेक्शन की विशेष छूट, ऑन लाइन छूट, ग्रीन फील्ड छूट आदि प्रदान की जा रही है। प्रतिमाह औसत 60 करोड़ रूपए से ज्यादा की छूट राशि का भुगतान संबंधित उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में किया जा रहा है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि वर्तमान में औद्योगिक, उच्चदाब कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 4200 तक पहुंच गई है। बिजली व्यवस्था से खुश हैं उद्योग संचालक -नेमावर रोड पर उद्योग संचालित करने वाले श्री संदीप बड़जात्या का कहना हैं कि आपूर्ति अच्छी है, हमें बिजली कंपनी का पूरा सहयोग मिलता है, पॉवर फैक्टर छूट भी नियमित मिल रही है। - उद्योग संचालक श्री आयुष दुबे ने बताया कि नेमावर रोड पर फैक्ट्री संचालित करता हूं। बिजली व्यवस्था से संतुष्ट हूं, मुझे फैक्ट्री के कनेक्शन पर नियमानुसार छूट दी जाती है। -बीआरजी इंडस्ट्रीयल पार्क में नई इकाई स्थापित करने वाले डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि नए कनेक्शन के लिए सारी कार्य बिजली कंपनी ने आसानी से किया। व्यवस्था तारीफे काबिल है।

Top