logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

धार जिले में विकास यात्राओं में हितग्राहियों को किया जा रहा है लाभांवित

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,,,,,, इंदौर संभाग के धार जिले में विकास यात्रा का सिलसिला लगातार जारी है। विकास यात्रा के दौरान जिले में हितग्राहियों लाभांवित किया जा रहा हैं। शुक्रवार को प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा ग्राम लसुडिया मे कन्या पूजन किया गया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न योजनाओ में पात्र हितग्राहीयों कों हितलाम के स्वीकृति पत्र वितरण किये गये। इस अवसर पर मंत्री श्री दत्तीगांव ने सभा को संबोधित कर यात्रा के उदेश्य पर प्रकाश डाला गया एंव शासन की विभिन्न जन कल्याण कारी योजना की जानकारी दी गई । अतिथियों द्वारा आंगनवाडी भवन कालुखेडी लागत 9.00 लाख रूपए, सामुदायिक भवन कालुखेडी लागत 5.00 लाख रूपए, सी.सी. रोड लागत 3.57 लाख रूपए, बाउण्ड्रीवाल माध्यमिक विद्यालय लबरावदा लागत 5.30 लाख रूपए, विद्युत ट्रासफमर लागत 5.79 लाख रूपए का लोकार्पण एवं नाली लागत 3.30 लाख रूपए का भूमि पूजन किया गया। इसके पश्चात ग्राम बिलोदा में भी कन्या पुजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहॉं पर सार्वजनिक शौचालय तलाई लागत 3.50 लाख रूपए, सामुदायिक शौचालय अनारद लागत 3.00 लाख रूपए प्राथमिक विद्यालय में पेवर्स ब्लाक का लोकार्पण किया गया। ग्राम पंचायत रामपुर आगनवाडी भवन बालोदा लागत 9.00 लाख रूपए, आगनवाड़ी भवन सकतली लागत 9.00 लाख रूपए, नाली निर्माण सकतली लागत 2.89 लाख रूपए, सामुदायिक शौचालय उमरिया लागत 3.54 लाख रूपए का लोकार्पण एवं नाली निर्माण लागत 2.29 लाख रूपए, नाली निर्माण उमरिया 4.37 लाख रूपए, द्वितिय नाली लागत 2.22 लाख रूपए, तृतीय नाली 111 सीकृसी रोड लागत 1.76 लाख रूपए, भूमि विद्युत ट्रासफमर लागत 6.54लाख रूपए के पूजन किया गया। ग्राम नवासा एवं सुनारखेडी अतिथियों द्वारा हितग्राहीयो का हीतलाम के स्वीकृति आदेश वितरण किये गये। खिलेडी में बाउण्ड्रीवाल शाला भवन लागत 5.88 लाख रूपए, सी.सी. रोड लागत 2.88 लाख रूपए, आगनवाडी भवन सुनारखेडी लागत 9.00 लाख रूपए का लोकार्पण, नाली निर्माण लागत 332 लाख रूपए, सामुदायिक शोचालय 3.45 लाख रूपएका भूमि भूमी पूजन किया गया। मंत्री श्री दत्तीगांव, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों यात्रा दौरान ग्राम अनारद में आयोजित कार्यक्रम में आयुष विभाग द्वारा लगाए गए होम्योपैथिक शिविर में पहुँच कर सम्बन्धित अधिकारी से शिविर के सम्बंध में जानकारी ली। साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। ग्राम अनारद में आयुष विभाग द्वारा होम्योपैथिक शिविर लगाया गया। इसी प्रकार सांसद श्री छतरसिंह दरबार ने विकास_यात्रा के दौरान धरमपुरी विकासखण्ड के ग्राम कुसुमुला में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को बायोगैस स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए। उमरबन के ग्राम मन्दावदा में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के द्वारा कन्यापूजन कर विभिन्न कई विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। यहॉं पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, ग्रामीणों की उपस्थिति में कलश यात्रा निकाली गई। कुक्षी विकासखण्ड के ग्राम बांकी में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के द्वारा हितग्राहियों को ड्रिप सिस्टम के क्रय स्वीकृति पत्र वितरित किए। तिरला विकासखण्ड की ग्राम पंचायत खिड़कियाकला में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के द्वारा कृषकों को स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। तिरला विकासखण्ड के ग्राम मवडीपुरा में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदारसिंह मेड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हितग्राही मुल्क योजनाओं में कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, सिंचाई उपकर एवं हितग्राही कृषकों को मूंगफली मिनी किट का वितरण किया। ज़िले की सातों विधान सभाओं में विकास यात्रा 5868 ग्रामों में पहुँची। जनप्रतिनिधियों द्वारा यहाँ लगभग 1582.86 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास, भूमिपूजन किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र धार में 193.45 लाख रुपए, बदनावर में 118.01 लाख रुपए, सरदारपुर में 2.7 लाख रुपए, गंधवानी में 67.71 लाख रुपए, मनावर में 896.9 लाख रुपए तथा विधानसभा क्षेत्र धरमपुरी में 304.09 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास /भूमिपूजन किया गया।

Top