logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

जिला स्तरीय ओलिंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन शाजापुर,

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर इस प्रतियोगिता मे जनशिक्षा केंद्र से चयनित जिले भर के कक्षा 2 से 5 के 296 एवं कक्षा 6 से 8 के 740 बच्चें शामिल हुए। प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज्योति नगर तथा माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिए शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विध्यालय शाजापुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। बच्चों को उनकी शाला के जनशिक्षा केंद्र से परीक्षा केंद्र तक लाने एवं परीक्षा उपरांत वापस पहुँचाने के लिए 15 बस/मैजिक की व्यवस्था की गई थी। प्राथमिक स्तर के बच्चो के लिए 23 फरवरी 2023 को अंग्रेजी विषय में ओलिंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 11 बजे से दोपहर 12:30 तक माध्यमिक स्तर के बच्चो के लिए प्रश्न मंच एवं हिन्दी विषय की प्रतियोगिता प्रात: 11 बजे से 3:30 तक आयोजित की गई। इसी प्रकार 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे से 5:30 बजे तक क्रमशः अंग्रेजी, गणित, विज्ञान में ओलिंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ओलिंपियाड प्रतियोगिता के व्यवस्थित संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे द्वारा सभी परीक्षा केंद्राध्यक्ष, वाहन प्रभारी एवं अन्य कर्मचारियों का उन्मुखीकरण कर निर्देशित किया गया था। ओलिंपियाड प्रतियोगिता की मानिटरिंग के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जिला OIC भी नियुक्त किये गये है, जिसमें शाजापुर जिले के लिए डॉ. सुषमा भट्ट को OIC बनाया गया।

Top