logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

आर्मी में नई अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, 15 मार्च तक करें अप्लाई, 17 अप्रैल को होगी एग्जाम

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,, जिसके अनुसार, उम्मीदवार इस भर्ती के लिए कल यानी 16 फरवरी से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च तक चलेगी। फिलहाल तमिलनाडु के विभिन्न जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर की यह भर्ती निकाली गई है। इसके बाद सेना की ओर से बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों के लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इन पदों पर होगी भर्ती सेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निवीर भर्ती के माध्यम से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन के पद भरे जाएंगे। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन अग्निवीर जनरल ड्यूटी – 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास। अग्निवीर टेक्निकल – फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ 12वीं पास या 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास और आईटीआई से 2 साल की टेक ट्रेनिंग। अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर – न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं पास। अग्निवीर ट्रेड्समैन – 10वीं पास। अग्निवीर ट्रेड्समैन – 8वीं पास। एज लिमिट उम्मीदवारों की उम्र साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सिलेक्शन प्रोसेस हाल ही में सेना ने अग्निवीर भर्ती की सिलेक्शन प्रोसेस में बदलाव किया है। इसके अनुसार, अब उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट से पहले रिटन एग्जाम देना होगी। रिटन एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 17 अप्रैल से किया जाएगा।

Top